कमाल सोशल मीडिया पर हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखते रहते हैं। कई बार कमाल ट्रोलर के हाथ भी चढ़ जाते हैं।कमाल आर खान बॉलीवुड प्रोड्यूसर और एक्टर हैं। कमाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। केआरके हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं
कमाल ने हाल ही में टेलीकॉम कंपनी एयरटेल को लेकर मुंबई पुलिस में हाल ही में शिकायत दर्ज की है।एक्टर ने किसी फ्रॉड की आशंका से मुंबई पुलिस और एयरटेल इंडिया को टैग करते हुए लिखा कि एयरटेल ने मेरे नंबर को डिसकनेक्ट कर दिया है और सभी बैंक अकाउंट ओटीटीपी और मैसेज सेवा को ब्ल़ॉक कर दिया है।
एक्टर के इस ट्वीट के कुछ समय बाद ही टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने भी अपना जवाब सोशल मीडिया पर दिया। एयरटेल ने लिखा कि पहले आपको पहले के सभी बकाए चुकाने होंगे। एयरटेल ने ट्वीट किया, नमस्ते केआरके हमारी टीम आपसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है। आपको सरकार के अनिवार्य एमएनपी प्रक्रिया के तहत सूचित किया जाएगा। आपको पहले के सभी बकाए को चुकाने होंगे।
हाल ही में कमाल आर खान का सॉन्ग 'तुम मेरी हो' (Tum Meri Ho) रिलीज हुआ था। उनके गाने पर अमिताभ बच्चन और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने भी रिएक्शन दिया था। कमाल ने देशद्रोही फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। फिल्म नहीं चली लेकिन कमाल अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए। कमाल रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुके हैं।