किआरा अडवाणी ने दी गुड न्यूज, जल्द घर में बजेगी शहनाई
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: December 24, 2019 14:26 IST2019-12-24T14:26:03+5:302019-12-24T14:26:03+5:30
किआरा अडवाणी की 27 दिसबंर को उनकी फिल्म गुड न्यूज रिलीज हो रही है। इसके साथ ही किआरा के पास अभी गुड न्यूज के अलावा लक्ष्मी बॉम्ब, इंदू की जवानी, भूल भुलैया 2 और शेरशाह जैसे बड़े प्रोजेक्ट हैं।

किआरा अडवाणी ने दी गुड न्यूज, जल्द घर में बजेगी शहनाई
साल 2019 बॉलीवुड एक्ट्रेस किआरा अडवाणी के लिए काफी अच्छा रहा। किआरा शाहिद के साथ फिल्म कबीर सिंह में नजर आई थीं, इस फिल्म में किआरा के काम की काफी तारीफ की गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की।किआरा जल्द गुड न्यूज में नजर आने वाली हैं।कियारा अक्षय कुमार, करीना कपूर खान और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं। अब किआया असल जिंदगी की गुड न्यूज देने वाली हैं।
हाल ही में किआरा अडवाणी ने सोशल मीडिया पर अपनी बहन की शादी के बारे में एलान किया है। किआरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि उनकी बहन की शादी तय हो गई है।
किआरा ने सोशल मीडिया पोस्ट में बहन इशिता और विवान की फोटो शेयर की है। उस फोटो के शेयर होने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और किआरा को बधाई दे रहे हैं।
कियारा ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'इससे बेहतर कुछ नहीं होगा कि मैं अपनी बहन को बहुत खुश देखूं और यही वह चीज है जो आप हम सबकी लाइफ में लाए हैं विवान। मैं आपका अपनी फैमिली में स्वागत करती हूं भाई। हमारी फैमिली में नए सदस्य का जुड़ाव।हम आपसे प्यार करते हैं और बेसब्री से आपके साथ मजेदार वक्त गुजारने के लिए उत्साहित हैं और अपनी जिंदगी आपके साथ बिताना चाहते हैं। मैं आप दोनों की जीवनभर की खुशियों की कामना करती हूं।
वर्कफ्रेंट की बात करें तो किआरा अडवाणी की 27 दिसबंर को उनकी फिल्म गुड न्यूज रिलीज हो रही है। इसके साथ ही किआरा के पास अभी गुड न्यूज के अलावा लक्ष्मी बॉम्ब, इंदू की जवानी, भूल भुलैया 2 और शेरशाह जैसे बड़े प्रोजेक्ट हैं।