रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म की गली बॉय को भारत में अपार सफलता मिली थी। फिल्म को फैंस के बीच काफी पसंद किया गया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी काफी अच्छी की थी। फिल्म के कलाकारों की हर किसी ने सराहना की थी। अब साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जोंटी रोड्स ने भी इस फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया पेश की है।
पूर्व क्रिकेटर ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने फिल्म की बेहद तारीफ की है।इतना ही नहीं क्रिकेटर ने फिल्म में एमसी शेर का किरदार निभान वाले सिद्धांत चतुर्वेदी से एक खास डिमांड की है।
जोंटी रोड्स ने ट्विटर पर लिखा, "पिछले साल एक इवेंट के दौरान जबसे सिद्धांत चतुर्वेदी से मिला हूं, मैं गली बॉय का साउंड ट्रैक सुन रहा हूं। आखिरकार भारत के सफर के दौरान अपनी एमिरेट फ्लाइट पर इस फिल्म को देखने का मौका मिला। सब टाइटल्स का शुक्रिया. फिल्म को देखकर मैं हंसा और रोया और साथ ही मेरे रोंगटे खड़े हो गए।
ऐसे में अपनी इस तरह से तारीफ से सिद्धांत भी फूले नहीं समां रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर की इस तारीफ का उन्होंने ने भी जवाब दिया है। सिद्धांत ने भी उनक धन्यवाद करते हुए लिखा, "जी हां !! मैं खुश हूं कि आपको ये पसंद आया है।
इसके बाद जोंटी रोड्स ने सिद्धांत को ट्वीट करते हुए कहा ,"क्योंकि अब मैं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए फील्डिंग कोच हूं, हमें एक एमसी शेर अपीयरंस की जरूरत पड़ सकती है।
आपको बता दें कि फिल्म 'गली बॉय' 14 फरवरी 2019 को पर्दे पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने किया था और इसे ऑस्कर अवॉर्ड के लिए भी नोमिनेट किया गया था।