'सत्यमेव जयते' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, अब जॉन अब्राहम करेंगे दुश्मनों की धुलाई
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 20, 2018 18:25 IST2018-06-20T18:23:57+5:302018-06-20T18:25:32+5:30
फिल्म के इस पोस्टर में जॉन अब्राहम की दमदार बॉडी देखने को मिल रही है। जिसमें उनके बाईसेप्स दिख रहे हैं।

'सत्यमेव जयते' का नया पोस्टर हुआ रिलीज, अब जॉन अब्राहम करेंगे दुश्मनों की धुलाई
मुंबई, 20 जून: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' का नया पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म को मिलाप मिलन जवेरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के इस पोस्टर में जॉन अब्राहम की दमदार बॉडी देखने को मिल रही है। जिसमें उनके बाईसेप्स दिख रहे हैं। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है- बईमान पिटेगा, करप्शन मिटेगा..
वहीं फिल्म के इस पोस्टर के बैकग्राउंड में अशोक स्तम्भ भी नजर आ रहा है। फिल्म 'सत्यमेव जयते' के इस पोस्टर को खुद जॉन ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। वैसे इससे पहले भी फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है जिसमें मनोज बाजपेयी ने जॉन पर बन्दुक तानी हुई थी। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी भी अहम रोल में हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' और देओल परिवार की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' भी इस 15 अगस्त को रिलीज़ होगी। अगर ऐसा होता है तो ये तीनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक साथ क्लैश करेगी। जिसका असर इन तीनों ही फिल्मों की कमाई पर पड़ेगी।
This Independence Day, Justice will roar! #SatyamevaJayateOn15Aug@zmilap@BajpayeeManoj@SMJFilm@TSeries@EmmayEntertain@nikkhiladvani#BhushanKumar@aishasharma25pic.twitter.com/j82Bw0LZC7
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 20, 2018
वैसे अक्सर ऐसा देखा गया है कि फिल्म के मेकर्स ऐसे कंडीशन में फिल्म की रिलीज डेट बदल देते हैं ताकि फिल्म की कमाई पर असर न पड़े। वहीं इन दिनों जॉन अपनी नई फ़िल्म ‘RAW’ यानी ‘रोमियो, अकबर, वाल्टर’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फ़िल्म में जॉन के साथ अभिनेत्री मौनी रॉय भी हैं। फ़िल्म की शूटिंग लगभग दो महीनों तक चलेगी और फिल्म को नेपाल, गुजरात, श्रीनगर और दिल्ली में शूट किया जाएगा।