जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ पर कानूनी अड़चन, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

By भाषा | Updated: July 30, 2018 19:38 IST2018-07-30T19:38:02+5:302018-07-30T19:38:02+5:30

फिल्म अगले महीने रिलीज होगी। शिकायत यहां के दबीरपुरा पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी।

John Abraham Satyamev Jayate case registered hurtning religious sentiments | जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ पर कानूनी अड़चन, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते’ पर कानूनी अड़चन, धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप

हैदराबाद, 30 जुलाई:जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के निर्माताओं के खिलाफ एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं कथित रूप से आहत करने का मामला दर्ज किया गया है। सैयद अली जाफरी नाम के व्यक्ति ने फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद शिकायत दर्ज करायी। 

पुलिस के अनुसार जाफरी ने आरोप लगाया कि इसमें एक ‘‘आपत्तिजनक’’ दृश्य है जो धर्म और धार्मिक विश्वासों पर चोट कर समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करता है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर कल शाम फिल्म की निर्माता कंपनी ऐमी इंटरटेनमेंट्स और अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए (इरादतन एवं विद्वेषपूर्ण कृत्य जिनका मकसद धार्मिक भावनाएं आहत करना है) और सिनेमैटोग्राफ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी। शिकायत यहां के दबीरपुरा पुलिस थाने में दर्ज करायी गयी।

मिलाप मिलन जावेरी के डायरेक्शन में बनी सत्यमेव जयते में जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  फिल्म में जॉन अब्राहम एक पुलिसवाले की भूमिका में हैं। ट्रेलर में डायलॉग बेहद दमदार हैं। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: John Abraham Satyamev Jayate case registered hurtning religious sentiments

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे