जॉन अब्राहम ने अपनी पसंदीदा मिठाई काजू कतली को 27 से नहीं लगाया हाथ, ना खाने के पीछे की वजह जान होंगे हैरान

By अनिल शर्मा | Updated: March 21, 2022 15:19 IST2022-03-21T15:01:27+5:302022-03-21T15:19:28+5:30

जॉन अब्राहम ने शिल्पा के शो शेप ऑफ यू पर उनसे बातचीत में कहा कि उन्होंने पिछले 17-18 वर्षों में केवल तीन दिन की छुट्टी ली है। ट्रू या फाल्स (सच या झूठ) सेशन के दौरान अभिनेता ने बताया कि उन्होंने 27 साल से अपनी पसंदीदा मिठाई नहीं खाई है।

John Abraham reveals he has not had his favourite sweet kaju katli in 27 years know reason | जॉन अब्राहम ने अपनी पसंदीदा मिठाई काजू कतली को 27 से नहीं लगाया हाथ, ना खाने के पीछे की वजह जान होंगे हैरान

जॉन अब्राहम ने अपनी पसंदीदा मिठाई काजू कतली को 27 से नहीं लगाया हाथ, ना खाने के पीछे की वजह जान होंगे हैरान

Highlightsशिल्पा शेट्टी के शो शेप ऑफ यू पर जॉन अब्राहम ने कहा कि उन्होंने पिछले 17-18 वर्षों में केवल तीन दिन की छुट्टी ली हैजॉन ने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी सबसे पसंदीदा मिठाई काजू कतली को 27 से नहीं खाए हैं फिटनेस और खान-पान को लेकर सचेत रहने वाले जॉन ने कहा कि चीनी सिगरेट पीने से भी ज्यादा हानिकारक है

मुंबईः जॉन अब्राहम अपने फिटनेस को लेकर अधिक सचेत रहते हैं। अक्षय कुमार की तरह जॉन भी खाने-पीने की चीजों पर विशेष ध्यान देते हैं। यही वजह है कि उन्होंने पिछेल 27 सालों से अपनी सबसे पसंदीदा मिठाई काजू कतली को हाथ तक नहीं लगाया है। जॉन ने ये खुलास शिल्पा शेट्टी के शो 'शेप ऑफ यू' किया।

जॉन अब्राहम ने शिल्पा के शो पर उनसे बातचीत में यह भी कहा कि उन्होंने पिछले 17-18 वर्षों में केवल तीन दिन की छुट्टी ली है। ट्रू या फाल्स (सच या झूठ) सेशन के दौरान शिल्पा शेट्टी ने एक सवाल पूछते हुए कहा कि जॉन ने 25 साल से अपनी पसंदीदा मिठाई काजू कतली नहीं खाई है?

 शिल्पा के सवाल पर जॉन मुस्कुराते हैं और फिर कहते हैं, मुझे लगता है ये झूठ है। आगे कहते हैं 25 नहीं 27 साल हो गए हैं। अभिनेता कहते हैं. यह एक लंबा समय हो गया है। मेरे पास वाष्पित पेय नहीं है। मेरा मानना ​​है और मुझे लगता है आप भी ऐसा ही मानते हैं कि दुनिया में चीनी सिगरेट पीने से भी ज्यादा हानिकारक है। 

जॉन के लुक्स के बारे में बात करते हुए शिल्पा ने कहा, 'मैंने कहीं पढ़ा है कि आपको विश्वास नहीं होता कि आप हैंडसम हैं। जॉन ने उससे कहा, "हाँ। मुझे लगता है कि यह बहुत व्यक्तिपरक है। यह मन की स्थिति है। यदि आप किसी निश्चित दिन अच्छा महसूस करते हैं, तो आप अच्छा महसूस करते हैं। लेकिन, मुझे विश्वास नहीं है कि कोई भी दुनिया के लिए हैंडसम या सुंदर हो सकता है। हमारे उद्योग में, हम सभी असुरक्षा नामक एक तार से बंधे हैं।

Web Title: John Abraham reveals he has not had his favourite sweet kaju katli in 27 years know reason

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे