अभिनेत्री जिया खान सुसाइड मामले में सूरज पंचोली की मुश्किलें बढ़ीं, धारा 306 के तहत आरोप तय

By भारती द्विवेदी | Updated: January 30, 2018 21:07 IST2018-01-30T20:21:58+5:302018-01-30T21:07:28+5:30

3 जून साल 2013 में जिया खान ने मुंबई में अपने घर पर सुसाइड कर लिया था।

Jiah khan murder case suraj pancholi culprit under article 306 of indian penal code | अभिनेत्री जिया खान सुसाइड मामले में सूरज पंचोली की मुश्किलें बढ़ीं, धारा 306 के तहत आरोप तय

अभिनेत्री जिया खान सुसाइड मामले में सूरज पंचोली की मुश्किलें बढ़ीं, धारा 306 के तहत आरोप तय

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान सुसाइड केस में अभिनेता सूरज पंचोली पर आरोप तय हो गया है। मुंबई की एक सत्र अदालत ने अभिनेता सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप में केस चलाने का आदेश दिया है। न्यायधीश केडी शिरभाटे ने सूरज पंचोली पर आईपीसी के धारा 306 के तहत आरोप तय किए हैं।


हालांकि सुनवाई के दौरान अभिनेता के वकील ने उनका काफी बचाव भी किया। सूरज के वकील प्रशांत पाटिल ने कोर्ट से कहा कि जिया ने यह कदम खुद उठाया था इसमें सूरज का कोई हाथ नहीं था। गवाहों का परीक्षण 14 फरवरी से शुरू होगा।  

बता दें कि जिया उर्फ नफीसा खान ने 207 में फिल्म निशब्द से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में जिया अमिताभ बच्चन के साथ दिखीं थीं। उसके बाद उन्होंने आमिर खान की फिल्म गजनी में भी काम किया था। 3 जून साल 2013 में जिया ने मुंबई में अपने घर पर सुसाइड कर लिया था। जिया की लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें उन्होंने अभिनेता सूरज पंचोली के साथ अपने रिश्तों का जिक्र किया था। साथ ही इस रिश्तें की वजह से वो डिप्रेशन में थीं इस बात का भी खुलासा हुआ था।

सुसाइड नोट के आधार पर ही 10 जून को अभिनेता सूरज पंचोली को अरेस्ट किया गया था। साल 2013 के अक्टूबर में ही जिया की मां राबिया खान ने बंबई हाई कोर्ट से जिया की मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी, जिसके लिए कोर्ट ने इजाजत दे दी थी। सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में कहा था कि सूरज ने जिया से शादी का झूठा वादा किया था और उन्हें सुसाइड के लिए उकसाया था। 

Web Title: Jiah khan murder case suraj pancholi culprit under article 306 of indian penal code

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे