राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018: बेटियों संग बोनी ने श्रीदेवी को यूं किया याद, लिखा- सुपर मॉम, सुपर वाइफ थीं श्रीदेवी

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 13, 2018 16:41 IST2018-04-13T16:41:03+5:302018-04-13T16:41:03+5:30

श्रीदेवी के परिवार से इस सम्मान पर एक बयान जारी किया गया है  जो श्रीदेवी के अकाउंट से शेयर किया है। इसमें लिखा है ज्यूरी द्वारा श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड देने पर हम उत्साहित हैं।

Jhanvi khusi boney kapoor first reaction of sridevi best actress national award | राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018: बेटियों संग बोनी ने श्रीदेवी को यूं किया याद, लिखा- सुपर मॉम, सुपर वाइफ थीं श्रीदेवी

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018: बेटियों संग बोनी ने श्रीदेवी को यूं किया याद, लिखा- सुपर मॉम, सुपर वाइफ थीं श्रीदेवी

मुंबई, 13 अप्रैल:  65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए श्रीदेवी को इस बार चुना गया। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ये सम्मान 2017 की फिल्म मॉम में बेहतरीन अदाकारी के लिए मिला है। श्रीदेवी नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के इतिहास में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में मरणोपरांत अवॉर्ड पाने वाली पहली हीरोइन बन गई हैं।अभिनेत्री को यह सम्मान दिए जाने पर उनके परिवार ने खुशी व्यक्त की है।

श्रीदेवी के परिवार से इस सम्मान पर एक बयान जारी किया गया है  जो श्रीदेवी के अकाउंट से शेयर किया है। इसमें लिखा है ज्यूरी द्वारा श्रीदेवी को फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड देने पर हम उत्साहित हैं, ये पल हमारे लिए बेहद खास है। वे एक बेहतरीन अदाकारा थीं जो अपना काम परफेक्शन के साथ करती थीं। उनकी करीब 300 फिल्मों में ये देखने को मिलता है. वे एक सुपर एक्टर ही नहीं, एक सुपर वाइफ और सुपर मॉम भी थीं।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2018: निधन के बाद श्रीदेवी को 'मॉम' के लिए मिला पहला नेशनल अवार्ड

 ये समय उनकी जिंदगी और उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने का है। चाहे आज वे हमारे साथ नहीं हैं लेकिन उनकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी, हम भारत सरकार, ज्यूरी मेंबर का इस सम्मान के लिए शुक्रिया अदा करते हैं। सभी दोस्तों और फैंस का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमें बधाई संदेश भेजे है।

रणोपरांत श्रीदेवी को उनकी आखिरी लीड रोल की फिल्म मॉम के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया है। यह उनका पहला नेशनल अवॉर्ड है। इस फिल्म में श्रीदेवी के काम को जमकर सराहा गया था। अपने दमदार अभिनय से श्रीदेवी ने हर किसी को दीवाना किया था। ऐसे में अब उनको इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। 

श्री देवी ने इस फिल्म में एक मां का ऐसा  किरदार निभाया था। 24 फरवरी 2018 को बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी का दुबई में निधन हुआ था, महज 54 साल की उम्र में वे दुनिया को अलविदा कहकर चली गईं।

Web Title: Jhanvi khusi boney kapoor first reaction of sridevi best actress national award

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे