ठळक मुद्देजावेद अख्तर के बुर्खे और घूंघट के बयान पर फरहान ने अपनी अलग राय दी हैफरहान ने कहा है कि हिंसा किसी चीज का हल नहीं
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर अपने हर एक मुद्दे पर रखने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में जावेद ने विवादों को तब जन्म दिया जब बुर्के और घूंघट पर अपना पक्ष रखा। उनके बयान पर बेटे फरहान अख्तर ने भी प्रतिक्रिया दी है। पिता के बयान से किनारा करते हुए फरहान ने कहा है कि मुझे लगता है कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है।
हाल ही में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए फरहान ने पिता के बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि हर किसी को अपनी बात कहने का हक है। अगर उन्होंने (जावेद अख्तर) कुछ कहा है तो यह उनके अपने विचार हैं, जिसका मैं सम्मान करता हूं। एक्टर मे कहा लेकिन मुझे लगता है कि अगर किसी को उनके बयान से आपत्ति है तो वह अपना पक्ष सही तर्क के साथ रख सकता है। मेरे परिवार में या कहीं भी कोई भी किसी को धमका रहा है तो धमकी या वायलेंस किसी चीज का हल नहीं है।
जानें पूरा मामला करणी सेना के द्वारा दिए गए बयान पर जावेद अख्तर ने विरोध जताते हुए ट्वीट किया था। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर कहा कि 'कुछ लोग मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे हैं। मैंने कहा था कि शायद श्रीलंका में सुरक्षा कारणों से प्रतिबंध किया गया है, लेकिन बुर्के या घूंघट को प्रतिबंधित करना महिला सशक्तीकरण के लिए जरूरी है।'