जावेद अख्तर ने कहा- देश का मिज़ाज बदलाव का है, ममता बनर्जी ने गीतकार से कहा- खेला होबे पर आपको गाना बनाना है
By अनिल शर्मा | Updated: July 30, 2021 14:15 IST2021-07-30T13:11:53+5:302021-07-30T14:15:58+5:30
ममता बनर्जी से मुलाकात के मायने पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया कि हमारी जो बात हुई उनकी (ममता) प्राथमिकता ये नहीं है कि मैं नेतृत्व करूं। उन्होंने आगे कहा, बंगाल का इतिहास है कि इसने क्रांतिकारी आंदोलनों का नेतृत्व किया है।

जावेद अख्तर ने कहा- देश का मिज़ाज बदलाव का है, ममता बनर्जी ने गीतकार से कहा- खेला होबे पर आपको गाना बनाना है
दिल्लीः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे के बीच गुरुवार शाम गीतकार जावेद अख्तर व उनकी पत्नी अभिनेत्री शबाना आज़मी ने उनसे मुलाकात की। बनर्जी से मुलाकात के बाद जावेद अख्तर ने कहा कि देश का मिज़ाज बदलाव का है।
जावेद अख्तर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि 'परिवर्तन' होना चाहिए। देश में अभी कई तनाव हैं, ध्रुवीकरण का मुद्दा है, कई लोग आक्रामक बयान देते है। हिंसा की घटनाएं होती हैं। गीतकार ने कहा कि यह शर्म की बात है कि दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे हुए।ये चीजें नहीं होनी चाहिए।
ममता बनर्जी से मुलाकात के मायने पर जावेद अख्तर ने जवाब दिया कि हमारी जो बात हुई उनकी (ममता) प्राथमिकता ये नहीं है कि मैं नेतृत्व करूं। उन्होंने आगे कहा, बंगाल का इतिहास है कि इसने क्रांतिकारी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। बंगाल के कलाकार और बुद्धिजीवी ममता का समर्थन करते है। हमने उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी।
वहीं जावेद अख्तर खेला होबे नारे के बारे में पूछा गया तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, नारे को अब किसी समर्थन की जरूरत नहीं है। अब यह चर्चा से आगे निकल चुका है। इसी दौरान जावेद अख्तर के बगल में खड़ीं ममता बनर्जी ने बीच में चुटकी ली और गीतकार से कहा-खेला होबे से आपको एक गाना बनाना है।