जसलीन मथारू ने 'चुपके से' कर ली है शादी? अनूप जलोटा से अफेयर की खबर से हर कोई रह गया था हैरान

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 29, 2020 06:24 IST2020-04-29T06:24:35+5:302020-04-29T06:24:35+5:30

बिग बॉस के घर में अपने म्यूजिक गुरू अनूप जलोटा (Anoop Jalota) से अफेयर को लेकर चर्चा में आईं मॉडल सिंगर जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) की शादी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं

jasleen matharu got viral again in her bridal look | जसलीन मथारू ने 'चुपके से' कर ली है शादी? अनूप जलोटा से अफेयर की खबर से हर कोई रह गया था हैरान

फाइल फोटो

Highlightsमॉडल और सिंगर जसलीन मथारू अक्सर सुर्खियों में रहती हैं एक बार फिर से जसलीन सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार मामला उनके अफेयर नहीं बल्कि शादी की है।

मॉडल और सिंगर जसलीन मथारू अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में एक बार फिर से जसलीन सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार मामला उनके अफेयर नहीं बल्कि शादी की है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको देख कर लग रहा है कि सिंगर की शादी हो गई है।  ये वही जसलीन मथारू हैं जो सबसे पहले बिग बॉस के घर में अपने म्‍यूजिक गुरू व भजन सम्राट नाम से मशहूर अनूप जलोटा (Anoop Jalota) के साथ अफेयर को चर्चा में आई थीं।

बिग बॉस के घर में दोनों ने शादी की बातें भी की थीं। कई लोगों ने इस बारे में दावा किया है कि जसलीन और अनूप करीबी रहे हैं। हालांकि बाद में जसलीन और अनूप ने अपने रिश्ते को फेक बता दिया था। हाल ही में जसलीन पारस छाबड़ा के शो मुझसे शादी करोगी में नजर आई थीं। 


चौंकाने वाली बात ये थी कि शो में पारस के करीब आने के बजाए शहनाज के लिए स्वयंवर में शामिल होने आए एक अन्य कंटेस्टेंट के बेहद करीब आ गई थीं। लेकिन अब खबर आ रही है कि जसलीन ने शादी कर ली है। असल में उनके कुछ फोटो और वीडियो सामने आए हैं जिनमें वो हाथों में चूंड़ा और मांग में सिंदूर लगाए नजर आ रही हैं। 

कुछ यूं नजर आ रहीं जसलीन

वहीं इस गाने में जसलीन अपने बेडरूम में दिखाई दे रही हैं और साथ‌िया फिल्म के गाने 'चुपके से लगजा गले, रात की चादर तले' पर डांस कर रही हैं। इस वीडियो में वह एक नई दुल्हन की तरह से नजर आ रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। वहीं टीओआई की खबर के अनुसार जसलीन ने कहा है कि वह ये गाना सुन रही थीं।

इस गाने से उन्हें शादी वाली फीलिंग आई तो उन्होंने इसे एक दुल्हन के तरह ही सज कर इस पर डांस किया और गाना को शूट करने के बाद इसमें एकदम वे‌डिंग वाली फीलिंग आ रही थी तो मैंने इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

Web Title: jasleen matharu got viral again in her bridal look

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे