बिग बॉस 12 में हर कोई उस वक्त चौंक गया था जब अनूप जलोटा अपनी शिष्या जसलीन मथारू के साथ घर में एक कपल के रूप में पहुंचे थे। दोनों इसके बाद से लगातार चर्चा में हैं। अब दोनों एक बार फिर से साथ में नजर आने वाले हैं। इस बार दोनों किसी रियलटी शो में नहीं बल्कि एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।
इस फिल्म का नाम होगा वो मेरी स्टूडेंट है। खबर के अनुसार फिल्म में अनूप सिंगर बनें नजर आएंगे जबकि जसलीन उनकी स्टूडेंट के रोल में दिखेंगी। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार अनूप ने कहा है कि बीते साल दिवाली से पहले बिग बॉस में जाकर धमाका किया था और ये इस दिवाली के पहले का धमाका है।
मैं भी वास्तिव जिंदगी नें शार्टस पहनता हूं, लेकिन क्लास के समय से सब नहीं पहनता हूं। हमें अपने प्लेटफॉर्म का सम्मान करना चाहिए। जसलीन के साथ अपने रिश्ते पर अनूप ने कहा कि जीरो परसेंट रिलेशनशिप था और ना हो सकता है। हम दोनों अलग लोग हैं। मैं उस इंसान के साथ हो सकता हूं जो बस मेरे जैसा हो। जैसे मेरी पत्नी मेधा थी। जसलीन और मेरे बीच कुछ भी नहीं है।