पाकिस्तान के अखबार में पुलवामा हमले को बताया आजादी की लड़ाई, जाह्नवी कपूर ने लगाई यूं लताड़

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 18, 2019 09:27 IST2019-02-18T09:27:43+5:302019-02-18T09:27:43+5:30

पाकिस्तान के अखबार ने इस कायरतापूर्ण हमले को आजादी की लड़ाई बताया है। इसको लेकर जाह्ववी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।

Janhvi Kapoor slams Pakistan daily for calling Pulwama terror attack a fight for freedom | पाकिस्तान के अखबार में पुलवामा हमले को बताया आजादी की लड़ाई, जाह्नवी कपूर ने लगाई यूं लताड़

पाकिस्तान के अखबार में पुलवामा हमले को बताया आजादी की लड़ाई, जाह्नवी कपूर ने लगाई यूं लताड़

पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान देश  के शहीद हुए हैं। इसे लेकर देश में चारों ओर रोष ही रोष फैल रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब को रोष भी देखने को मिल रहा है।  ऐसे में पाकिस्तान के अखबार ने इस कायरतापूर्ण हमले को आजादी की लड़ाई बताया है। इसको लेकर जाह्ववी  कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है।

 इस पोस्ट में पाकिस्तान का अंग्रेजी अखबार द नेशनल की फोटो है जिसमें पुलवामा अटैक को उसने पाकिस्तान के लिए आजादी की लड़ाई बताया है जिसको एक्ट्रेस ने जमकर सुनाया हैष जाह्नवी ने लिखा है। ये बेहद त्रासदी भरा और गैर जिम्मेदाराना कार्य है कि सच्चाई को पाकिस्तान की मीडिया का एक हिस्सा अपने राजनीतिक हित को साधने के लिए इसे तोड़-मोड़ कर पेश कर रहा है। भारत के शहीद जवानों ने देश के लिए अपनी जान का बलिदान दिया है।

मैं उनकी आत्मा को शांति और उनके परिजनों को इस दुख भरी घड़ी में हिम्मत देने के लिए प्रार्थना करती रहूंगी।इससे पहले बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने इस घटना पर दुख जताया था। जाह्नवी ने इस हादसे के बाद कहा, 'पुलवामा आतंकी हमले के शहीद और बहादुर जवानों के परिवारों के लिए प्रार्थना करती हूं। यह एक अमानवीय, कायराना, क्रूर और अन्याय से भरा कृत्य है।'

बता दें कि 'उरी' की टीम ने जहां आर्मी वेलफेयर फंड में 1 करोड़ रु. डोनेट किए हैं, वहीं अमिताभ बच्चन ने शहीदों के परिवार को 5-5 लाख रु। देने की घोषणा की है। अक्षय कुमार भी भारत के वीर वेबसाइट और ऐप्प के जरिए शहीद जवानों के परिवारों की मदद के लिए फंड जुटा रहे हैं।

Web Title: Janhvi Kapoor slams Pakistan daily for calling Pulwama terror attack a fight for freedom

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे