पुलवामा हमले को न भुलाया जाए, न माफ किया जाए : विक्की कौशल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2019 05:23 PM2019-02-17T17:23:13+5:302019-02-17T17:23:13+5:30

विकी कौशल ने ‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन’ (सिनटा) और 48 ऑवर प्रोजेक्ट के पहले संस्करण 'एक्ट फेस्ट 2019' के दौरान कहा, ‘‘पुलवामा हमले का जवाब देना जरूरी है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।’’

jammu kashmir pulwama attack vicky kaushal speaks about pulwama attack | पुलवामा हमले को न भुलाया जाए, न माफ किया जाए : विक्की कौशल

विकी कौशल ने ANI को दिए इंटरव्यू में ये बातें कही।

Highlights'एक्ट फेस्ट 2019' के दौरान विकी कौशल ने ये बात कही।इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।विकी ने फिल्म 'उरी' में सेना के अधिकारी की भूमिका निभाई थी।

फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में सेना के अधिकारी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता विक्की कौशल का कहना है कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले को न तो भुलाया जाना चाहिए और न ही माफ किया जाना चाहिए।

‘सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन’ (सिनटा) और 48 ऑवर प्रोजेक्ट के पहले संस्करण 'एक्ट फेस्ट 2019' के दौरान कौशल ने कहा, ‘‘पुलवामा हमले का जवाब देना जरूरी है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।’’ 



 

सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है मुझे इसकी ज्यादा जानकरी नहीं है...ऐसा करें, ऐसा होना चाहिए, वैसा होना चाहिए..ऐसी बातें करना आसान है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सरकार सबसे बेहतर विकल्प पर विचार कर रही होगी, वे इन सब पर चर्चा कर रहे होंगे और हमें यह सब उन पर छोड़ देना चाहिए। इसे न तो भुलाया जाना चाहिए और न ही माफ किया जाना चाहिए।’’

(भाषा एजेंसी से इनपुट)

Web Title: jammu kashmir pulwama attack vicky kaushal speaks about pulwama attack

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे