कॉमेडियन जगदीप का निधन के बाद वायरल हो रहा है स्पेशल वीडियो, देखकर भावुक हो जाएंगे आप

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 9, 2020 06:35 IST2020-07-09T06:35:39+5:302020-07-09T06:35:39+5:30

अपने किरदार से लोगों को प्रभावित करने वाले जगदीप को लोग उनके रियल नाम से नहीं बल्कि रील नाम से ही जानते थे

jagdeeps last video being viral on internet | कॉमेडियन जगदीप का निधन के बाद वायरल हो रहा है स्पेशल वीडियो, देखकर भावुक हो जाएंगे आप

जगदीप का 81 साल की उम्र में हुआ निधन (सोशल मीडिया फोटो)

Highlightsदिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया हैअभिनेता जावेद जाफरी और टीवी निर्माता नावेद जाफरी जगदीप के बेटे हैं

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन जगदीप का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया है। वह 81 साल के थे। अभिनेता जावेद जाफरी और टीवी निर्माता नावेद जाफरी जगदीप के बेटे हैं। जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। उन्होंने साल 1975 में आई मशहूर फिल्म शोले में सूरमा भोपाली का किरदार निभाया था, जिसने जमकर चर्चा बटोरी थी। उनका यह किरदार लोगों आज भी याद रखते हैं। 

जगदीप का असली नाम सैय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी था। अपने किरदार से लोगों को प्रभावित करने वाले जगदीप को लोग उनके रियल नाम से नहीं बल्कि रील नाम से ही जानते थे। उनके परिवार में बेटे जावेद जाफरी और नावेद जाफरी हैं।

इसी बीच जावेद के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जावेद जाफरी ने शेयर किया है। जावेद ने 2018 में ये वीडियो जगदीप के जन्मदिन पर शेयर किया था।

इस वीडियो में जगदीप अपने फैंस एक मैसेज देते हुए बोल रहे हैं, आप लोगों ने मुझे विश किया। सबका शुक्रिया, ट्विटर पर किया कि फेसबुक पर, देखा सुना मैंने, बहुत बहुत धन्यवाद। या तो दीवाना हंसे या वो जिसे तौफीक दे, वरना इस दुनिया में आकर मुस्कुराता कौन है, मैं मुस्कुराहट हूं। जगदीप हूं, आओ हंसते-हंसते और जाओ हंसते-हंसते। 


जगदीप ने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक बीआर चोपड़ा की 1951 की फिल्म 'अफसाना' में एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उन्होंने बाल कलाकार के रूप में अब दिल्ली दूर नहीं, मुन्ना, आर पार और दो बीघा ज़मीन जैसी फिल्मों में काम किया। बाद में उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मुख्य अभिनेता के रूप में भाभी, बरखा और बिंदया जैसी फिल्मों के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की।

हालांकि, उन्हें 1968 की फिल्म ब्रह्मचारी के साथ एक कॉमिक अभिनेता के रूप में स्थापित किया गया, जिसमें शम्मी कपूर लीड रोल में थे। यह उस तरह की शुरुआत थी जिसकी उन्हें जरूरत थी।
 

Web Title: jagdeeps last video being viral on internet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे