जैकलीन फर्नांडीस कमर्शियल सिनेमा का एक जाना-माना नाम हैं, लेकिन अब वह अब डिजिटल दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं. इसी के साथ उनके नाम एक उपलब्धि जुड़ गई है. वह ओटीटी स्पेस में कदम रखने वाली पहली मेनस्ट्रीम अभिनेत्री बन गई हैं.
पता है, किसे डेट कर रहीं जैकलीन फर्नांडीस ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. उनसे डेटिंग को लेकर सवाल पूछा गया था. इस पर उन्होंने कहा कि वह अपनी बिल्ली म्यू म्यू को डेट कर रही हैं. जैकलीन ने एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं अपनी बिल्ली म्यू म्यू को डेट कर रही हूं.
मेरे पास अब चार बिल्लियां हैं. म्यू म्यू का पति है और उनके दो बच्चे हैं. मेरे पास अब परिवार है और मैं कैट पैरंट हूं.'' जैकलीन अपनी बिल्लियों से काफी प्यार करती हैं. वह अक्सर उनके साथ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती दिख जाती हैं. इनके साथ वो काफी एन्जॉय करती हैं.