महाठग सुकेश चन्द्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज की याचिका को दी चुनौती, कहा- "अगर मेरा पत्र धमकी भरा है तो सजा दो"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 26, 2023 01:45 PM2023-12-26T13:45:08+5:302023-12-26T13:48:52+5:30

जेल की सलाखों के पीछे बंद महाठग सुकेश चन्द्रशेखर ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को अपने भेजे गए 'डराने वाले' और 'परेशान करने वाले' पत्रों पर उनकी याचिका को चुनौती दी है।

Big thug Sukesh Chandrashekhar challenged Jacqueline Fernandez's petition, said- "If my letter is full of threats then punish me" | महाठग सुकेश चन्द्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडीज की याचिका को दी चुनौती, कहा- "अगर मेरा पत्र धमकी भरा है तो सजा दो"

फाइल फोटो

Highlightsसुकेश चन्द्रशेखर ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की दायर याचिका को चुनौती दीसुकेश ने कहा कि अगर उनके पत्र में धमकी दी गई है तो कोर्ट उन्हें सजा देलेकिन जैकलीन की याचिका में 200 करोड़ रुपये के वसूली के मामले में कई तथ्यों को छुपाया गया है

नई दिल्ली: ठगी और जालसाजी के आरोपों में सलाखों के पीछे बंद महाठग सुकेश चन्द्रशेखर ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को अपने भेजे गए 'डराने वाले' और 'परेशान करने वाले' पत्रों पर उनकी याचिका को चुनौती दी है। बताया जा रहा है कि सुकेश ने पटियाला हाउस कोर्ट में एक अपील दायर की है, जिसमें कहा गया कि जैकलीन की याचिका में 200 करोड़ रुपये के जबरन वसूली के कथित मामले में कई तथ्यों को छुपाया गया है।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार सुकेश चन्द्रशेखर ने कोर्ट में दाखिल अपने आवेदन में कहा है, “अगर जैकलीन को भेजा गया मेरा एक भी पत्र यह साबित करता हो कि मैंने धमकी दी हो तो मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं। मेरे पत्र में ईओडब्ल्यू या ईडी मामलों से संबंधित किसी भी मामले में कोई बात नहीं की गई है।”

इसके साथ उन्होंने यह भी सवाल किया है कि अभिनेत्री जैकलीन ने जब उन्होंने पिछले साल पत्रों को भेजा था, जब उन्होंने हाईकोर्ट में क्यों नहीं अपील दायर की थी।

मालूम हो कि पिछले हफ्ते जैकलीन फर्नांडीज ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था और मंडोली जेल के अधीक्षक और दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को यह आदेश देने की मांग की कि सुकेश चंद्रशेखर को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से उसे संबोधित कोई भी पत्र, संदेश या बयान जारी करने की अनुमति न दी जाए।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि सुकेश चंद्रशेखर लगातार इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया प्लेटफार्मों पर उन्हें परेशान करने वाले पत्रों को वायरल कर रहे हैं, जो उसके लिए खतरनाक और परेशान करने वाला माहौल बना रहे हैं।

जैकलीन की याचिका में 15 अक्टूबर को लिखे गए चंद्रशेखर के पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि यह उनके लिए अवांछित और परेशान करने वाला है। चंद्रशेखर द्वारा जैकलीन के साथ संपर्क स्थापित करने के उद्देश्य से यह निरंतर प्रयास, गवाहों से छेड़छाड़ के साथ ज़बरदस्त प्रयास है, जिसका स्पष्ट इरादा सुकेश द्वारा उन्हें मानसिक रूप से इस हद तक डराना है कि वह आपराधिक मुकदमे से सच्चाई को छिपाने के लिए मजबूर हो जाए।

Web Title: Big thug Sukesh Chandrashekhar challenged Jacqueline Fernandez's petition, said- "If my letter is full of threats then punish me"

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे