वीडियो: 29 साल बाद फिर दिखा 'मोहिनी' का जलवा, बागी 2 का 'एक दो तीन' गाना हुआ रिलीज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 19, 2018 11:13 IST2018-03-19T11:13:03+5:302018-03-19T11:13:03+5:30

टाइगर श्राफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी-2 में एक बार फिर से इस गाने को डाला गया है। जो आज रिलीज कर दिया गया है।  इस बार 'एक दो तीन' गाने के नए वर्जन में जैकलिन ने ठुमके लगाए हैं।

jacqueline-fernandez dances on madhuri dixit song ek do teen in film baaghi 2, song release | वीडियो: 29 साल बाद फिर दिखा 'मोहिनी' का जलवा, बागी 2 का 'एक दो तीन' गाना हुआ रिलीज

वीडियो: 29 साल बाद फिर दिखा 'मोहिनी' का जलवा, बागी 2 का 'एक दो तीन' गाना हुआ रिलीज

मुंबई, 16 मार्च: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड में पुराने गाने को नए अंदाज में पेश करने का चलन बढ़ रहा है। 90 के दशक का सुपरहिट गाना मोहिनी मोहिनी मोहिनी सुनते ही माधुरी का बेमिशान डांस फैंस को याद आ जाता है जो आज भी फैंस के दिलों में राज करता है। ऐसे में एक बार फिर से ये गाना फैंस को लुभाने के लिए पर्दे पर आने को तैयार है।

कैसा है गाना

टाइगर श्राफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी-2 में एक बार फिर से इस गाने को डाला गया है। जो आज रिलीज कर दिया गया है।  इस बार 'एक दो तीन' गाने के नए वर्जन में जैकलिन ने ठुमके लगाए हैं। वह एक दम माधुरी के लुक में नजर आई हैं। गाना खासा मनोरंजन से भरा लग रहा है। गाने को पूरी तरह से रीमेक किया गया है। इस बार गाने में  जैकलीन का चुलबुला अंदाज और हॉट अदाएं देखने को मिल रही हैं। जैकलिन ने भी गाने में माधुरी दीक्षित की तरह ही मल्टीकलर का ड्रेस पहना है। 

29 साल बाद फिल्म 'बागी-2' में जैकलिन के ऊपर इस गाने को फिल्माया जा रहा हैअहमद खान और गणेश आचार्य ने इस गाने की कोरियोग्राफी की है। फिल्म तेजाब में माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए इस गाने को अलका याज्ञनिक ने आवाज दी थी और सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था।     

Web Title: jacqueline-fernandez dances on madhuri dixit song ek do teen in film baaghi 2, song release

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे