‘जजमेंटल है क्या’ में कंगना के साथ काम करने में काफी मजा आया: निर्देशक प्रकाश कोवेलामुदी

By भाषा | Updated: July 3, 2019 15:52 IST2019-07-03T15:38:33+5:302019-07-03T15:52:57+5:30

 फिल्मकार प्रकाश कोवेलामुदी का कहना है कि उन्हें कंगना रनौत के साथ ‘‘जजमेंटल है क्या’’ में काम करके काफी मजा आया।

It was a great pleasure in working with Kangna in 'Judgmental What': Director Prakash Kovalamudi | ‘जजमेंटल है क्या’ में कंगना के साथ काम करने में काफी मजा आया: निर्देशक प्रकाश कोवेलामुदी

‘जजमेंटल है क्या’ में कंगना के साथ काम करने में काफी मजा आया: निर्देशक प्रकाश कोवेलामुदी

 फिल्मकार प्रकाश कोवेलामुदी का कहना है कि उन्हें कंगना रनौत के साथ ‘‘जजमेंटल है क्या’’ में काम करके काफी मजा आया। फिल्म के निर्देशक कोवेलामुदी ने मुख्य किरदार निभाने वाले कलाकारों कंगना और राजकुमार राव को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद भी दिया। तेलुगु फिल्म उद्योग का जाना-पहचाना नाम प्रकाश कोवेलामुदी ‘‘जजमेंटल है क्या’’ के जरिये बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं। एकता कपूर और शैलेश आर सिंह फिल्म के निर्माता हैं।

प्रकाश ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। कुछ महीने पहले आयी ‘‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’’ में कंगना ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया था। और उन पर फिल्म पर एक तरह से अपनी पूरी पकड़ बनाने के आरोप लगे थे। इस थ्रिलर फिल्म पर काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर निर्देशक ने कहा कि उन्हें अपने कलाकारों और अपनी टीम के साथ रचनात्मक चर्चा करना पसंद है क्योंकि फिल्म निर्माण एक सहयोगात्मक प्रक्रिया है।

प्रकाश ने मंगलवार को यहां फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं अपनी टीम को धन्यवाद देना चाहूंगा जिसने मुझे इस अद्भुत फिल्म को बनाने में मदद की। बॉलीवुड में कदम रखना शानदार रहा। मुझे अपने निर्माता, लेखक, तकनीकी टीम से बहुत अधिक समर्थन मिला और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे कलाकार कंगना और राजकुमार बेहतरीन रहे।’’ फिल्म में उनके अलावा जिमी शेरगिल, अमायरा दस्तूर और सतीश कौशिक भी हैं, यह फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी। भाषा कृष्ण शोभना शोभना

Web Title: It was a great pleasure in working with Kangna in 'Judgmental What': Director Prakash Kovalamudi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे