अक्षय कुमार के 'मिशन मंगल' टीजर की ISRO ने भी कर डाली तारीफ, कमेंट कर कुछ ये दिया रिएक्शन
By मेघना वर्मा | Updated: July 11, 2019 12:19 IST2019-07-11T12:19:47+5:302019-07-11T12:19:47+5:30
मिशन मंगल की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। साधारण उन लोगों की जिंदगी की कहानी जिसने देश और दुनिया ही नहीं बल्कि आसमां पर इतिहास रच दिया। इंडिया स्पेस रिसर्च ऑरगनाइजेशन पर बनी ये फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।

अक्षय कुमार के 'मिशन मंगल' टीजर की ISRO ने भी कर डाली तारीफ, कमेंट कर कुछ ये दिया रिएक्शन
अक्षय कुमार की मिशन मंगल का टीजर जारी कर दिया गया है। चंद सेकेंड के इस टीजर देखकर ये तो साफ हो गई है कि फिल्म बेहतरीन होने वाली है। अंतरिक्ष और मंगल ग्रह पर भारत के पहुंचने की इस कहानी को Indian Space Research Organisation (ISRO) ने भी पसंद किया है।
Indian Space Research Organisation (ISRO) ने अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर शेयर किए हुए इस पोस्टर पर कमेंट किया है। इसरो ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा है, 'एक देश एक सपना, इंडिया की स्पेस सुपर पावर। इस अचीवमेंट को पाने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। हैशटैग चंद्रयान 2' इस कमेंट के बाद लग तो यही रहा है कि सिर्फ फैंस ही नहीं ISRO को भी अक्षय की ये फिल्म काफी पसंद आने वाली है।
कैसा है टीजर
46 सेंकेड के इस ट्रीजर की शुरुआत होती है अक्षय कुमार से। जो मंगल ग्रह पर पर भेजे जाने की ये कहानी आपको बड़े करीने, सिंपल और खूबसूरत तरीके से दिखाई जाएगी। टीजर में विद्या बालन हैं जो अपने ससुराल को संभालने के साथ लॉन्चिंग की तैयारी में दिखीत हैं। तापसी हैं जो अपने घर के किसी बिमार सदस्य की देखभाल तो कर रही हैं मगर मिशन मंगल में उनका पूरा हाथ हैं।
शरमन हैं जो अपनी जिंदगी में कही बिजी है मगर मंगल ग्रह के इस लॉन्चिंग के लिए रात भर काम कर रहे हैं। सोनाक्षी सिन्हा समेत सभी कलाकार जो अपनी छोटी सी दुनिया से निकल कर आए हैं वो मंगल पर कैसे पहुंचेगे और इसमें उनके रास्ते क्या रोड़ा आएगा इसी की कहानी है मिशन मंगल।
मिशन मंगल की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। साधारण उन लोगों की जिंदगी की कहानी जिसने देश और दुनिया ही नहीं बल्कि आसमां पर इतिहास रच दिया। इंडिया स्पेस रिसर्च ऑरगनाइजेशन पर बनी ये फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।