हैप्पी बर्थडे ईशा गुप्ता: मॉडलिंग ने दिलाया ईशा को खास मुकाम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 28, 2019 08:40 IST2019-11-28T08:40:21+5:302019-11-28T08:40:21+5:30

ईशा बिंदास होकर कहती हैं कि वह आज जो कुछ है, मॉडलिंग की वजह से है. इस क्षेत्र ने न सिर्फ उन्हें मान-सम्मान दिया,

isha gupta birthday special | हैप्पी बर्थडे ईशा गुप्ता: मॉडलिंग ने दिलाया ईशा को खास मुकाम

हैप्पी बर्थडे ईशा गुप्ता: मॉडलिंग ने दिलाया ईशा को खास मुकाम

Highlights फेमिना मिस इंटरनेशनल- 2007 का ताज जीतने के बाद फिल्मी दुनिया में पदार्पण करने वालीं अभिनेत्री ईशा गुप्ता गुरुवार को 34वां बर्थडे मनाने जा रही हैं28 नवंबर 1985 को दिल्ली में जन्मीं ईशा को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए सात साल हो चुके हैं.

 फेमिना मिस इंटरनेशनल- 2007 का ताज जीतने के बाद फिल्मी दुनिया में पदार्पण करने वालीं अभिनेत्री ईशा गुप्ता गुरुवार को 34वां बर्थडे मनाने जा रही हैं. 28 नवंबर 1985 को दिल्ली में जन्मीं ईशा को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए सात साल हो चुके हैं.

इस दौरान उन्होंने कई अच्छी फिल्मों में काम किया है. अभी उनके पास सिर्फ एक फिल्म 'हेराफेरी 3' है. ईशा कभी भी बहुत ज्यादा फिल्मों पर आश्रित नहीं रही हैं. चर्चित मॉडल होने की वजह से वह अक्सर ही फैशन वर्ल्ड के किसी न किसी इवेंट को लेकर व्यस्त रहती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनके कई शुभचिंतक हैं, जिनमें से एक हैं अजय देवगन जो उन्हें अपनी फिल्मों में अक्सर मौका देते हैं.

ईशा बिंदास होकर कहती हैं कि वह आज जो कुछ है, मॉडलिंग की वजह से है. इस क्षेत्र ने न सिर्फ उन्हें मान-सम्मान दिया, बल्कि अनुशासित जीवन का पाठ भी पढ़ाया है. वह कहती हैं, ''मैने बचपन से ही मां से सुन रखा है कि वक्त पर खाना और आराम करना स्वस्थ शरीर के लिए बेहद जरूरी है.

लेकिन होता यह है कि हर कोई ज्यादा से ज्यादा काम करने के चक्कर में एकदम मशीन बन जाता है. मैं इस तरह से जीना पसंद नहीं करती. बेहद व्यस्त होने के बावजूद मैं एक सुकून की जिंदगी जीना चाहती हूं.''

Web Title: isha gupta birthday special

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे