ईशा अंबानी के संगीत में ऐश्वर्या ने लगाया इस गाने पर ठुमका, जीत लिया सबका दिल, देखें वीडियो
By मेघना वर्मा | Updated: December 10, 2018 08:20 IST2018-12-10T08:20:13+5:302018-12-10T08:20:13+5:30
Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: पिंक लहंगे में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं वहीं लाल रंग के कुर्ते में अभिषेक डैशिंग लग रहे थे।

Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan stunning Dance Performance in Isha Ambani-Anand Piramal Pre Wedding Function
साल 2018 जानें में अब कुछ ही दिन बचे हैं और अगर ये कहा जाए कि ये पूरा साल रॉयल वेडिंग के नाम रहा, तो गलत नहीं होगा। इन्हीं वेडिंग सेरेमनी में ईशा अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन सबसे लेटेस्ट है। इस फंक्शन के वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
ईशा अंबानी औऱ आनंद पीरामल के संगीत पर सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बॉलीवुड के भी कई बड़े कलाकार शामिल हुए हैं। इन सभी के डांस का वीडियो से सोशल मीडिया पटा है। जिसमें शाहरुख खान, कटरीना कैफ, सलमान खान सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी परफॉर्मेंस दी हैं। इस सभी परफॉर्मेंस में ऐश्वर्या और अभिषेक का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
ऐश्वर्या और अभिषेक ने अपने ही फिल्म गुरु के गाने तेरे बिना पर डांस किया है। आपको बता दें फिल्म गुरु, मुकेश अंबानी के पिता धीरुभाई अंबानी के ऊपर ही बनी है। ऐसे में इस शादी में गुरु फिल्म के इस गाने पर डांस करना और भी खास हो गया। पिंक लहंगे में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं वहीं लाल रंग के कुर्ते में अभिषेक डैशिंग लग रहे थे।
आपको बता दें रविवार को उदयपुर में अंबानी के परिवार का जश्न जारी रहा। यहा परफॉर्म करने के लिए ग्रैमी अवॉर्ड विनर बेयोंसे भी पहुंची हैं। इसके अलावा कई बॉलिवुड स्टार्स का भी जमावड़ा उदयपुर में लगा हुआ है।