क्या कटरीना कैफ और विक्की कौशल में हो गई है लड़ाई ? जानिए क्या है पूरा मामला

By वैशाली कुमारी | Updated: August 23, 2021 21:01 IST2021-08-23T20:56:12+5:302021-08-23T21:01:43+5:30

इस बहस की वजह ये बताई जा रही है कि दोनों इस बात से नाराज हैं कि उनके सगाई की झूठी अफवाह किसकी टीम के चलते फैली है, और इसी बात को लेकर दोनो में बहस हो गयी। हालांकि उनकी बहसबाजी की खबर भी पूरी तरह सही है या नहीं ये बात भी साफ नहीं हुई है।

Is there a fight between Katrina Kaif and Vicky Kaushal? know about the case in detail | क्या कटरीना कैफ और विक्की कौशल में हो गई है लड़ाई ? जानिए क्या है पूरा मामला

विक्की कौशल और कटरीना कैफ

Highlights जब दोनों को लेकर ऐसी खबर आई थी तो कटरीना की टीम की तरफ से इसका सच बताया गया था विक्की कौशल के पिता ने भी इन खबरों को बकवास बताते हुए कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं

हाल ही में तो विक्की कौशल और कटरीना कैफ के रोके की खबरें भी खूब सामने आ रहीं थी। एक वायरल हुई तस्वीर के साथ ये कहा गया कि विक्की और कटरीना ने सगाई कर लिया है। हालांकि बाद में ये साफ किया गया है कि ये एक झूठी खबर है और दोनों के बीच अभी सगाई नहीं हुई है। अब एक और खबर ये भी सामने आ रही है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी भी हो गई है।

क्यों हुयी दोनों में बहसबाजी: 

इस बहस की वजह ये बताई जा रही है कि दोनों इस बात से नाराज हैं कि उनके सगाई की झूठी अफवाह किसकी टीम के चलते फैली है, और इसी बात को लेकर दोनो में बहस हो गयी। हालांकि उनकी बहसबाजी की खबर भी पूरी तरह सही है या नहीं ये बात भी साफ नहीं हुई है। बतादें कि जब दोनों को लेकर ऐसी खबर आई थी तो कटरीना की टीम की तरफ से इसका सच बताया गया था। वहीं विक्की कौशल के पिता ने भी इन खबरों को बकवास बताते हुए कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं हैं।

कटरीना और विकी इस समय बड़े प्रोजेक्ट्स पर विजी: 

दरअसल विक्की और कटरीना दोनों के हाथों में इन दिनों कई बड़ी फिल्में हैं। ऐसे में वो अपने काम में व्यस्त हैं साथ ही वो नहीं चाहते कि किसी झूठी खबर का असर उनके काम पर पड़े। कटरीना इन दिनों सलमान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं।  दोनों ही अपने अपने काम को लेकर फोकस हैं।

 जब कटरीना ने कहा, मेरी और विकी की जोड़ी अच्छी दिखेगी: 

बता दें कि कटरीना कैफ ने सबसे पहले कॉफी विद करण शो पर कहा था कि उन्हें लगता है कि विक्की और उनकी जोड़ी पर्दे पर अच्छी लगेगी। वहीं इस बात को सुनकर विक्की खुशी से झूमने लगे थे। इसके अलावा एक अवॉर्ड शो में विक्की को कटरीना संग ऑन स्टेज फ्लर्ट करते देखा गया।

Web Title: Is there a fight between Katrina Kaif and Vicky Kaushal? know about the case in detail

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे