क्या मनोज बाजपेयी हैं 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक? जानिए बॉलीवुड अभिनेता ने क्या बताया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 24, 2023 06:48 PM2023-05-24T18:48:59+5:302023-05-24T20:00:26+5:30

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है जिसमें उनकी नेट वर्थ 170 करोड़ बताई गई है। मनोज बाजपेयी ने कहा कि 170 करोड़ तो नहीं लेकिन भगवान की दया से कि मेरा और मेरी पत्नी का बुढ़ापा अच्छे से गुजर जाएगा और मेरी बेटी सेट हो जाएगी।

Is Manoj Bajpayee the owner of property worth 170 crores? Bollywood actor answered | क्या मनोज बाजपेयी हैं 170 करोड़ की संपत्ति के मालिक? जानिए बॉलीवुड अभिनेता ने क्या बताया

बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी

Highlights मनोज बाजपेयी ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है जिसमें उनकी नेट वर्थ 170 करोड़ बताई गई है हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 'बॉलीवुड और नेपोटिज्म' पर भी बात की कहा- भगवान की दया से कि मेरा और मेरी पत्नी का बुढ़ापा अच्छे से गुजर जाएगा

नई दिल्ली: अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने उन मीडिया रिपोर्ट्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है जिसमें उनकी नेट वर्थ 170 करोड़ बताई गई है। मनोज बाजपेयी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 'बॉलीवुड और नेपोटिज्म' से लेकर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर भी बात की।

आजतक को दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी ने 170 करोड़ की संपत्ति होने के सवाल पर कहा, "बाप रे बाप! अलीगढ़ और गली गुलियां करके? बिल्कुल नहीं... पर हां इतना जरूर है भगवान की दया से कि मेरा और मेरी पत्नी का बुढ़ापा अच्छे से गुजर जाएगा और मेरी बेटी सेट हो जाएगी।"

'बॉलीवुड और नेपोटिज्म' पर बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, "हम जैसे लोग जो बाहर से आए हैं वो नेपोटिज्म को मन से लगाना थोड़ा बंद कर दें। जो लोग बाहर से आ रहे हैं, उनका परिवार या उनके माता-पिता एक ही चीज है वो है उनकी काबिलियत। अगर आपके अंदर टैलेंट नहीं है और नेपोटिज्म, नेपोटिज्म चिल्लाएंगे तो आपका कुछ नहीं हो सकता। काम सीखकर मुझे काम मिला है। आपको सिनेमा में काम नहीं मिल रहा तो आप थिएटर करिए। नेपोटिज्म बहुत सालों से है। पर बार-बार इसे एक्स्क्यूज बनाकर खुद को पीड़ित बताना, वह चीज गलत है।"

बॉलीवुड में नेपेटिज्म और अलग-अलग समूहों की गुटबाजी की बात लंबे समय से हो रही है। इस पर सबसे ज्यादा जोर देकर बात करने की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हुई। यहां तक कि ये राजनीतिक मुद्दा भी बन गया और इसे आधार बनाकर फिल्मों के बॉयकॉट की बात भी होने लगी। 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बात करते हुए मनोज बाजपेयी ने कहा, "सुशांत को मानसिक तौर पर कई चीजें परेशान कर रही थीं। वो मेरे से डिसकस करता था। जिस तरह का एक्टर वो बनना चाहता था, वहां जाने के लिए बहुत सारी पॉलिटिक्स से गुजरना पड़ेगा। उस पोजीशन को लेने के लिए बहुत राजनीति होती है तो सुशांत वह नहीं झेल पा रहा था। पर यह राजनीति उसको सहन करने की शक्ति नहीं थी। वह सहन नहीं कर पाया। वह बच्चा था। इसलिए आगे की चीजें हुईं। अगर आप मेरी बात करेंगे तो मैं मोटी चमड़ी का आदमी हूं। मुझे वहां तक नहीं जाना है, जहां राजनीति हो रही हो।"

Web Title: Is Manoj Bajpayee the owner of property worth 170 crores? Bollywood actor answered

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे