भारत आकर वापस भी चले गए इरफान खान, किया ये खास काम
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 26, 2018 16:38 IST2018-11-26T16:18:34+5:302018-11-26T16:38:27+5:30
इरफान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का जादू बिखेरा है।

भारत आकर वापस भी चले गए इरफान खान, किया ये खास काम
इरफान खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। हाल ही में इरफान को कैंसर हुआ था। जिसके बाद से वह विदेश में अपना इलाज करवा रहे हैं। ऐसे में कई दिनों से खबरें जोर पर हैं कि इरफान जल्द देश वापस आने वाले हैं।
ऐसा हुआ भी है लेकिन इस बात की किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगी है। कहा जा रहा है कि इरफान खान दो दिन के लिए भारत आए थे। इस दौरान उन्होने चुपचाप बिना किसी को बताए नासिक के त्रिंबकेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के तुरन्त बाद ही इरफान इलाज के लिए लंदन चले गए हैं। यानि साफ है कि वह केवल भारत में पूजा करने ही आए थे। कहा जा रहा है वह मार्च में पूरी तरह से देश वापस आ जाएंगे।
कैंसर से रहे हैं जूझ
इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं वो इन दिनों अपना ईलाज लन्दन में करवा रहे हैं। हाल ही में इरफान का छठा और आखिरी कीमो किया गया है। इससे पहले उनके 5 कीमो थैरेपी किए जा चुके हैं। जिसकी वजह से वह काफी कमजोर हो चुके हैं। जिसके चलते इरफान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
साथ ही इरफान खान जल्द ही वापस आकर अपनी आगामी फिल्म हिन्दी मीडियम 2 का शूटिंग भी शुरू कर देंगे। हांलाकि इरफान के भारत आने पर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी फैंस को अभी तक प्राप्त नहीं हुई है।