सिनेमा की दुनिया में खालीपन छोड़ गए इरफान खान, बिग बी से लेकर परेश रावल तक ने जताया शोक, कहा- तुम्हारे जैसा कोई दूसरा नहीं होगा

By अमित कुमार | Updated: April 29, 2020 13:31 IST2020-04-29T13:24:11+5:302020-04-29T13:31:54+5:30

इरफान के निधन की जानकारी डायरेक्टर शूजीत सरकार ने ट्वीट करके दी। इऱफान की मौत को लेकर डायरेक्टर शूजीत सरकार ने ट्वीट में लिखा- ‘मेरा प्यारा दोस्त इरफान। तुम लड़े और लड़े और लड़े। मुझे तुम पर हमेशा गर्व रहेगा। हम दोबारा मिलेंगे। सुतापा और बाबिल को मेरी संवेदनाएं। तुमने भी लड़ाई लड़ी। सुतापा इस लड़ाई में जो तुम दे सकती थीं तुमने सब दिया। ओम शांति। इरफान खान को सलाम।

Irrfan Khan dies at 53 Amitabh Bachchan Ajay Devgan akshay kumar and others mourn actor demise | सिनेमा की दुनिया में खालीपन छोड़ गए इरफान खान, बिग बी से लेकर परेश रावल तक ने जताया शोक, कहा- तुम्हारे जैसा कोई दूसरा नहीं होगा

पीकू फिल्म के प्रमोशन के दौरान अमिताभ बच्चन संग इऱफान खान। (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Highlightsइरफान के निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर लगातार शोक व्यक्त कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर परेश रावल तक हर किसी ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी है।

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अब हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन उनका हंसता हुआ चेहरा शायद ही फैंस कभी भुला पाए। बॉलीवुड सेलिब्रेटी भी इऱफान की अचानक मौत की खबर सुनकर हैरान हैं। इरफान के निधन की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर लगातार शोक व्यक्त कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर परेश रावल तक हर किसी ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी है। 

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि इरफान खान के निधन की खबर मिली है, ये काफी दुखी खबर है। एक शानदार टैलेंट, शानदार सहकर्मी जिन्होंने सिनेमा की दुनिया में काफी योगदान दिया। वो आज हमें काफी जल्दी छोड़कर चले गए हैं और एक खालीपन छोड़ गए हैं। वहीं परेश रावल ने ट्वीट कर कहा कि इरफान तुम्हारे जैसा कोई नहीं होगा। इसके अलावा लता मंगेशकर ने भी इरफान की मौत पर दुख जताया।

लता मंगेशकर ने ट्ववीट कर कहा, 'बहुत गुनी अभिनेता इऱफान खान जी के निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। मैं उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पण करती हूं।' अक्षयय कुमार ने लिखा, ' खबर जानकर शॉक्ड हूं। इऱफान की मौत की खबर ने चारों तरफ शोक का माहौल पैदा कर दिया है। हमारे समय के सबसे काबिल अभिनेताओं में से एक इरफान खान हमें छोड़कर चले गए। भगवान उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में लड़ने की हिम्मत दें।'

वहीं करण जौहर ने इरफान खान के लिए लिखा, 'हमारे फिल्म इंडस्ट्री को इतनी सारी शानदार फिल्में देने के लिए धन्यवाद। एक कलाकार के तौर पर आपने बॉलीवुड को एक अलग लेवल पर पहुंचाया। हम सभी आपको बहुत मिस करेंगे। आप फिल्मों के जरिए हमारे बीच हमेशा जिंदा रहेंगे।'

Web Title: Irrfan Khan dies at 53 Amitabh Bachchan Ajay Devgan akshay kumar and others mourn actor demise

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे