इरफान खान डेथ न्यूज: इरफान खान ने दुनिया को कहा अलविदा तो दुख में डूबे नेता, केजरीवाल से लेकर हेमंत सोरेन तक ने जताया दुख, लिखा- यकीन नहीं हो रहा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 29, 2020 12:32 IST2020-04-29T12:24:55+5:302020-04-29T12:32:21+5:30

बॉलिवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान इस दुनिया में नहीं रहे। कोलन इनफेक्शन के चलते उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

irrfan khan death taja samachar bollywood irrfan khan died at the age of 54 samachar | इरफान खान डेथ न्यूज: इरफान खान ने दुनिया को कहा अलविदा तो दुख में डूबे नेता, केजरीवाल से लेकर हेमंत सोरेन तक ने जताया दुख, लिखा- यकीन नहीं हो रहा

इरफान खान डेथ न्यूज: इरफान खान ने दुनिया को कहा अलविदा तो दुख में डूबे नेता, केजरीवाल से लेकर हेमंत सोरेन तक ने जताया दुख, लिखा- यकीन नहीं हो रहा

Highlightsइरफान के निधन से हर कोई शोक में डूब गया हैबुधवार को मिली खबरों के मुताबिक इरफान खान का निधन हो गया है

बॉलिवुड ऐक्टर इरफान खान इस दुनिया में नहीं रहे। मंगलवार को कोलन इनफेक्शन के चलते उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस बीच उनको लेकर तरह-तरह की अफवाहें थीं। हालांकि उनकी टीम ने कहा था कि वह स्ट्रॉन्ग हैं और लड़ रहे हैं। बुधवार को मिली खबरों के मुताबिक इरफान खान का निधन हो गया है। फिल्ममेकर शूजित सरकार ने ट्वीट करके उनके परिवार को सांत्वना दी है।

ऐसे में इरफान के निधन से हर कोई शोक में डूब गया है। सेलेब्स के साथ साथ नेता भी इस दुख की घड़ी में नेताओं ने ट्वीट किए हैं। किसी को भी अरपान के निधन पर भरोसा नहीं हो रहा है।

हमेंत सोरेन ने ट्वीट करके लिखा है कि #IrrfanKhan के निधन के बारे में सुनकर बिल्कुल हैरान और दुखी। हमारे समय के एक असाधारण अभिनेता, उन्हें उनके सार्थक और प्रभावशाली काम के लिए याद किया जाएगा। हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं


 दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि हमारे समय के सबसे असाधारण अभिनेताओं में से एक, इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर चौंक गए। उनके काम को हमेशा याद रखा जाए और उनकी आत्मा को शांति मिले

बता देंं 2018 में इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। लंदन में उनका इलाज चल रहा था। इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद वह भारत वापस आ गए थे।

लॉकडाउन की वजह से नहीं कर पाए मां के आखिरी दर्शन इरफान खान

इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार को जयपुर में 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। टोंक के नवाब खानदान से संबंध रखने वालीं सईदा बेगम कुछ समय से बीमार चल रही थीं और उन्होंने अपने जयपुर के घर में आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर में चुंगी नाका के पास स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया, लेकिन इरफान खान लॉकडाउन की वजह से अपनी मां के आखिरी दर्शन नहीं कर पाए और अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए।

English summary :
Bollywood actor Irrfan Khan death ka Taja Samachar. On Tuesday, he was admitted to a hospital in Mumbai due to colon infection.


Web Title: irrfan khan death taja samachar bollywood irrfan khan died at the age of 54 samachar

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे