इरफान खान डेथ न्यूज़: 'ये शहर हमें जितना देता है उससे ज्यादा लेता है', इरफान खान के वो डायलॉग जो हमेशा फैंस की जुबां पर करेंगे राज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 29, 2020 13:00 IST2020-04-29T12:46:23+5:302020-04-29T13:00:45+5:30

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है, वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे, उनकी हालत काफी गंभीर थी।

irrfan khan death special all time favorite dialog user never forget them | इरफान खान डेथ न्यूज़: 'ये शहर हमें जितना देता है उससे ज्यादा लेता है', इरफान खान के वो डायलॉग जो हमेशा फैंस की जुबां पर करेंगे राज

इरफान खान डेथ न्यूज़: 'ये शहर हमें जितना देता है उससे ज्यादा लेता है', इरफान खान के वो डायलॉग जो हमेशा फैंस की जुबां पर करेंगे राज

Highlightsइरफान के निधन से हर कोई शोक में डूब गया हैबुधवार को मिली खबरों के मुताबिक इरफान खान का निधन हो गया है

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे। उनकी हालत काफी गंभीर थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पेट की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें Colon infection हुआ था।  ऐसे में अब जब इरफान नहीं हैं तो वह अपने काम के जरिए ही फैंस के बीच हमेशा याद किए जाएंगे। वहीं, इरफान खान लगातार अदाकारी की नई परिभाषाएं गढ़ीं और कमर्शियल से लेकर ऑफबीट सिनेमा तक उन्होंने अपने लिए खुद एक अलग जगह बनाई।

इसमें उनके डायलॉग काफी हम भूमिका निभाई। साल 2013 में इरफान को पान सिंह तोमर के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसमें उनकी संवाद अदायगी कमाल की थी। आइए आज इस एक्टर के कुछ शानदार डॉयलाग से रूबरू करवाते हैं।

लाइफ इन ए मैट्रो

इस फिल्म में कई स्टार थे, लेकिन इरफान के डायलॉग फैंस को बहुत पसंद आए। फिल्म को 'ये शहर हमें जितना देता है उससे ज्यादा लेता है' इरफान का सबसे ज्यादा फेमस डायलॉग रहा।

पान सिंह तोमर

पान सिंह तोमर का एक-एक डायलॉग लोगों में बेहद काफी लोकप्रिय हुए। इनमें 'बीहड़ में बागी रहते हैं' वाला सबसे पहले नंबर पर रहा। साथ ही इस फिल्म का 'कहो हां' भी खासा प्रसिद्ध रहा।

हासिल

तिग्मांशु धूलिया की हासिल इरफान की शुरुआती फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के इरफान के डायलॉग फैंस के को बहुत पसंद आए। 'तुमको याद रखेंगे गुरू हम। आई लाइक आर्टिस्ट' जमकर फेमस हुए।

जज्बा

2015 में आई जज्बा इरफान की हालिया फिल्म थी। ऐश्वर्या के साथ उन्होंने इंस्पेक्टर योहान का किरदार निभाया था, इस फिल्म का डायलॉग 'रिश्तों में भरोसा और मोबाइल में नेटवर्क न हो तो लोग गेम खेलने लगते हैं' और 'मोहब्बत है इसलिए जाने दिया जिद होती तो बाहों में होती' बड़ा मशहूर हुआ।

तलवार

आरुषि हत्याकांड पर आधारित फिल्म तलवार साल 2015 में रिलीज हुई थी, सीबीआई अधिकारी के रोल में इरफान ने जान झोंक दी थी। इसमें उनका डायलॉग 'किसी भी बेगुनाह को सजा मिलने से अच्छा 10 गुनहगार छूट जाएं' दर्शकों को पंसद आया ।

English summary :
Bollywood actor Irrfan Khan has died at the age of 54. He was admitted to Kokilaben Hospital in Mumbai. His condition was very critical. According to reports, Irfan struggled with stomach problems.


Web Title: irrfan khan death special all time favorite dialog user never forget them

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे