Box Office Collection: पहले दिन 'ब्लैकमेल' ने की धीमी शुरुआत, कमाए 2.80 करोड़

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 7, 2018 17:11 IST2018-04-07T16:05:00+5:302018-04-07T17:11:59+5:30

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी की फिल्म 'ब्लैकमेल' इस हफ्ते पर्दे पर रिलीज हो गई है।

irrfan khan and kirti kulhari starrer blackmail box office collection | Box Office Collection: पहले दिन 'ब्लैकमेल' ने की धीमी शुरुआत, कमाए 2.80 करोड़

Box Office Collection: पहले दिन 'ब्लैकमेल' ने की धीमी शुरुआत, कमाए 2.80 करोड़

मुंबई, 7 अप्रैल : बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी की फिल्म 'ब्लैकमेल' इस हफ्ते पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म में एक बार फिर से इरफान के काम को सराहना मिली है।

ऐसे में फिल्म की पहले दिन के रिलीज की कमाई सामने आ गई है।  ब्लैकमेल ने 2.80 करोड़ रुपए पहले दिन कमाए हैं हैं। जानकार तीन करोड़ का आंकड़ा लेकर चल रहे थे लेकिन कमाई उससे भी कम हुई।

कयास लगाया जा रहा है कि शनिवार और रविवार की रात तक ये आंकड़ा बढ़ेगा। वैसे शुक्रवार सुबह से ही शुरुआत कमजोर दिख रही थी। फिल्म खूब मजेदार है लेकिन सिनेमाघरों में चले पहले दिन के पहले शो में 10 फीसद सीटें ही भर पाईं थी।


इस फिल्म को देश में 1550 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इस औसत बजट वाली फिल्म को देश में ठीक जगह मिली है। देश से बाहर इसे 311 स्क्रीन्स मिली हैं। ऐ से में इरफान की फिल्म पर अच्छी ओपनिंग का दबाव था। इरफान खान स्टारर फिल्म के डायरेक्टर अभिनय देव के साथ भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अपूर्व सेन गुप्ता ने ये फिल्म प्रोड्यूस की हैं।

Web Title: irrfan khan and kirti kulhari starrer blackmail box office collection

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे