इरफान खान न्यूज: 'I am Sorry...' लिखकर राहुल गांधी ने इरफान खान के निधन पर जताया दुख, पढ़ें उनका पूरा ट्वीट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 29, 2020 13:22 IST2020-04-29T13:06:53+5:302020-04-29T13:22:26+5:30

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी इरफान की याद में ट्वीट किया है। राहुल ने कहा है कि वह एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उनको हमेशा याद किया जाएगा।

irfan khan latest death samachar bollywood hindi breaking news | इरफान खान न्यूज: 'I am Sorry...' लिखकर राहुल गांधी ने इरफान खान के निधन पर जताया दुख, पढ़ें उनका पूरा ट्वीट

इरफान खान न्यूज: 'I am Sorry...' लिखकर राहुल गांधी ने इरफान खान के निधन पर जताया दुख, पढ़ें उनका पूरा ट्वीट

Highlights53 साल के इरफान को मंगलवार को मुंबई के कोकिलोबन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया थाइरफान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर भी था, इसका उन्होंने पिछले साल लंदन में इलाज कराया था

अपनी एक अलग तरह की एक्टिंग और डायलॉग डिलिवरी के लिए पहचाने जाने वाले इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका निधन हो गया। 53 साल के इरफान अपने फैंस को छोड़कर चले गए हैं। उन्हें ब्रेन ट्यूमर था और उनकी कोलन इंफेक्शन की समस्या बढ़ गई थी। अब इरफान के निधन से हर कोई शोक में डूबा है। स्टार्स से लेकर नेता तक इरफान को लेकर दुख में डूबे हैं।

ऐसे में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी इरफान की याद में ट्वीट किया है। राहुल ने कहा है कि वह एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और उनको हमेशा याद किया जाएगा।

राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इरफान खान के निधन के बारे में सुनकर मुझे दुख हुआ। एक बहुमुखी और प्रतिभाशाली अभिनेता, वह वैश्विक फिल्म और टीवी मंच पर एक लोकप्रिय भारतीय ब्रांड एंबेसडर थे। उन्हें बहुत याद किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।

बता दें 2018 में इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला था। लंदन में उनका इलाज चल रहा था। इसके बाद उनकी तबीयत में सुधार होने के बाद वह भारत वापस आ गए थे।

लॉकडाउन की वजह से नहीं कर पाए मां के आखिरी दर्शन इरफान खान

इरफान खान की मां सईदा बेगम का शनिवार को जयपुर में 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। टोंक के नवाब खानदान से संबंध रखने वालीं सईदा बेगम कुछ समय से बीमार चल रही थीं और उन्होंने अपने जयपुर के घर में आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर में चुंगी नाका के पास स्थित कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया, लेकिन इरफान खान लॉकडाउन की वजह से अपनी मां के आखिरी दर्शन नहीं कर पाए और अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए।

English summary :
Congress leader Rahul Gandhi has also tweeted about Irrfan khan death. Rahul has said that he was a versatile talent actor.


Web Title: irfan khan latest death samachar bollywood hindi breaking news

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे