'हाउसफुल 4' के रंग में रंग दी ट्रेन, दिल्ली पहुंची टीम

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 18, 2019 08:39 AM2019-10-18T08:39:53+5:302019-10-18T08:39:53+5:30

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर ट्रेन के अंदर का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, कृति सनोन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े आदि कलाकार नजर आ रहे हैं.

irctc and railways started promotion on wheels with akshay kumar starrer housefull-4 | 'हाउसफुल 4' के रंग में रंग दी ट्रेन, दिल्ली पहुंची टीम

'हाउसफुल 4' के रंग में रंग दी ट्रेन, दिल्ली पहुंची टीम

Highlightsअक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सनोन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा समेत कई सितारों से सजी फिल्म 'हाउसफुल 4' का प्रमोशन शुरू हो गया है. इस फिल्म की स्टारकास्ट ने इसके प्रमोशन का नायाब तरीका खोज निकाला है. इसके तहत पूरी ट्रेन को ही 'हाउसफुल 4' के रंग में रंग दिया गया है

अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति सनोन, पूजा हेगड़े, कृति खरबंदा समेत कई सितारों से सजी फिल्म 'हाउसफुल 4' का प्रमोशन शुरू हो गया है. इस फिल्म की स्टारकास्ट ने इसके प्रमोशन का नायाब तरीका खोज निकाला है. इसके तहत पूरी ट्रेन को ही 'हाउसफुल 4' के रंग में रंग दिया गया है. इसका नाम भी 'हाउसफुल 4 एक्सप्रेस' रखा गया है.

इस ट्रेन से फिल्म की पूरी टीम गुरुवार को सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचीं. फैंस ने काफी गर्मजोशी से नई दिल्ली स्टेशन पर उनका स्वागत किया. इससे पहले, अक्षय ने इंस्टाग्राम पर ट्रेन के अंदर का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ बॉबी देओल, रितेश देशमुख, चंकी पांडे, कृति सनोन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े आदि कलाकार नजर आ रहे हैं. सभी कलाकार फिल्म के गाने 'बाला' पर ख़ूब मस्ती कर रहे हैं. ट्रेन के डिब्बे में कई कैमरामैन भी हैं. 'हाउसफुल 4' का 'बाला' गाना इन दिनों खूब धूम मचा रहा है.

बाला चैलेंज के तहत अक्षय के फैंस डांस स्टेप करके वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, जिन्हें अक्षय कुमार अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर रहे हैं. वैसे अक्षय कुमार इससे पहले अपनी फिल्म 'तीस मार खान' को भी ट्रेन के जरिए प्रमोट कर चुके हैं. उनकी अपकमिंग 'हाउसफुल 4' को फरहाद सामजी ने निर्देशित किया है. फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है और इसके बेहतरीन कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है. इस फिल्म में दो जन्मों की कहानी दिखाई जाएगी, एक 1419 की और दूसरी 2019 की. सभी मुख्य किरदारों का फिल्म में पुनर्जन्म होता है.

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शरद केलकर भी अहम किरदार निभाएंगे. इस फिल्म का 'भूत राजा' गाना लोगों को पसंद आ रहा है. खुश हुए रेल मंत्री केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को टीम का यह तरीका काफी पसंद आया है और उन्होंने दूसरे फिल्ममेकर्स से भी भारतीय रेल को अपने प्रमोशनल कैंपेन का हिस्सा बनाने की गुजारिश की है. उन्होंने लिखा, ''रेलवे का प्रमोशन के लिए बेहतरीन आइडिया. 'हाउसफुल 4' के प्रमोशन के लिए फिल्म की टीम के साथ मुंबई से दिल्ली के लिए एक स्पेशल ट्रेन जाएगी. मैं और फिल्ममेकर्स को इस रूट के जरिए लोगों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं.''

Web Title: irctc and railways started promotion on wheels with akshay kumar starrer housefull-4

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे