आमिर खान का 'बेटा' कहने पर भड़क गईं इरा खान, इंस्टाग्राम यूजर को दिया ये जवाब
By विनीत कुमार | Updated: May 18, 2021 10:44 IST2021-05-18T10:41:09+5:302021-05-18T10:44:27+5:30
आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर चर्चा में रहती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। अपने विचार को खुल कर दुनिया के सामने रखने वाली इरा खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

आमिर खान का 'बेटा' कहने पर भड़कीं इरा खान (फोटो- इंस्टाग्राम)
आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) उन स्टार किड्स में शामिल हैं जो अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वे काफी एक्टिव और अक्सर फैंस से भी अपनी बातें साझा करती रहती हैं। इरा खान एक बार फिर चर्चा में हैं और उसकी वजह भी बेहद खास है। दरअसल, उन्हें एक यूजर ने 'आमिर खान का बेटा' कहा, जिससे वे भड़क गई और मुंहतोड़ जवाब भी दिया।
इरा ने असल में इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन रखा था जिसमें वे यूजर्स से सवालों का जवाब दे रही थीं। इसी दौरान एक इंस्टाग्राम यूजर ने पूछा- 'आप तो आमिर खान के बेटे हो ना?' इरा को य़े सवाल रास नहीं आया। इरा ने तुरंत जवाब दिया- मैं उनकी बेटी हूं लेकिन क्या लिंगबोधक संज्ञा नहीं हैं?'
गौरतलब है कि इरा अपने विचारों को खुलकर सामने रखती रही हैं। उनकी सोश मीडिया पर अच्छी-खासी फॉलोइंग है और अक्सर वे मानसिक स्वास्थ्य या पर्सनल लाइफ जैसे मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर बात करती नजर आती हैं।
बताते चलें कि इरा ने हाल में अपना जन्मदिन भी मनाया था और उनके बॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर इरा की बचपन की तस्वीर डाली थी। इंस्टाग्राम पर Ask Me Anything सेशन में इरा के बॉयफ्रेंड को लेकर भी एक यूजर ने सवाल पूछा था, जिसका उन्होंने जवाब दिया।
यूजर ने इरा से पूछा था कि क्या वो मराठी बोलना जानती हैं क्योंकि उनका बॉयफ्रेंड नुपूर शिखारे एक मराठी हैं। इस पर इरा ने जवाब दिया, 'नहीं लेकिन मैं समझ सकती हूं।'
इरा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे काफी पहले ही साफ कर चुकी हैं कि अभिनय में उनकी दिलचस्प नहीं है। हालांकि उन्होंने हाल में डायरेक्टोरिल डेब्यू किया है। उन्होंने यूरिपेड्स मेडिया 2019 नाम के एक नाटक का निर्देशन किया, जिसमें हेजल कीच अहम भूमिका में थीं।
