लोक गायिका शारदा सिन्हा हुईं कोरोना पॉजिटिव, वीडियो शेयर कर कहा- मेरे लिए आपकी दुआएं हैं जरूरी
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 21, 2020 19:54 IST2020-08-21T19:54:30+5:302020-08-21T19:54:30+5:30
लोक गायिका शारदा सिन्हा को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी।

लोक गायिका शारदा सिन्हा हुईं कोरोना पॉजिटिव, वीडियो शेयर कर कहा- मेरे लिए आपकी दुआएं हैं जरूरी
लोक गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। उन्होंने फेसबुक पर खुद वीडियो शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी। वीडियो जारी कर गायिका ने बताया कि उन्होंने इस महामारी से बचने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन इसके बावजूद वो कोविड-19 के चपेट में आ गईं। वीडियो में उन्होंने ये भी कहा कि इस समय उन्हें फैंस की दुआओं की बहुत जरूरत है।
शारदा सिन्हा ने वीडियो में कहा, 'आप सभी को ये जानकर दुख होगा कि मैं कोरोना महामारी की चपेट में आ गई हूं। जबकि मेरा कोई कॉन्टैक्ट बाहरी लोगों से नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि कोरोना खुद घर चलकर आ गया है। इतने एहतियात बरतने के बाद भी कोरोना ने दस्तक दे दी।'
उन्होंने वीडियो में कहा, 'मैं बस यही कहना चाहूंगी की आप सब अपना ध्यान रखिए और बार-बार साबुन से अपने हाथ धोएं। मैं अभी तो जा रही हूं, लेकिन जल्द ही आप लोगों के बीच वापस आउंगी।' बता दें, शारदा सिन्हा बिहार कोकिला के नाम से मशहूर हैं। उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है।