IAF Air Strike: भारतीय वायुसेना की बड़ी कार्रवाई पर बॉलीवुड सेलेब ने की तारीफ, ट्वीट कर कहा-चुन चुन के मारेंगे !

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 26, 2019 11:44 IST2019-02-26T10:45:17+5:302019-02-26T11:44:50+5:30

Bollywood Twitter Reaction on Indian Air Force Aerial Strike in PoK: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस बीच सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है।

Indian Air Force Aerial Strike in PoK: Bollywood Celebs twitter reaction on IAF operation against pakistan, Bollywood congrats IAF on major action against Pakistan | IAF Air Strike: भारतीय वायुसेना की बड़ी कार्रवाई पर बॉलीवुड सेलेब ने की तारीफ, ट्वीट कर कहा-चुन चुन के मारेंगे !

IAF Air Strike: भारतीय वायुसेना की बड़ी कार्रवाई पर बॉलीवुड सेलेब ने की तारीफ, ट्वीट कर कहा-चुन चुन के मारेंगे !

पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है। इस बीच सूत्रों की मानें तो भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है। वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे ये स्ट्राइक की, इस ऑपरेशन में 12 मिराज लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया गया, हालांकि, भारत की ओर से इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.

ऐसे में पुलवाना हमले के बाद बॉलीवुड सेलेब जो एक जुट हो गए थे, इस कार्यवाई के बाद उनके बयान आने लगे हैं। ऐसे में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्प्लॉईज (एफडब्ल्यूआईसीई) के मुख्य सलाहकार अशोक पंडित ने ट्वीट बैक टू बैक कई ट्वीट किए हैं।

अशोक ने ट्वीट करके लिखा है कि चुन चुन के मारेंगे ! जवानों को सलाम ! वन्दे मातरम !



बुद्धा इन एक ट्रैफिक जाम जैसी फिल्म बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट करते इस कार्यवाई की तारीफ की है। लुत्येन्स दिल्ली में इतना सन्नाटा क्यों है?




अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट करके सबसे पहले लिखा  भारत माता की जय। इसके बाद एक्टर ने एक और ट्वीट किया और लिखा प्रधानमंत्री @narendramodi को भी सलामी देना शुरू करने के लिए आज एक अच्छा दिन होगा




अभिनेता परेश रावल ने ट्वीट किया है कि ट्रूली सुंदर सौंदर्य मॉर्निंग। हमारी एआरएमवाई की @nendendramodi सर और ब्रेवनहार्ट्स। जय हो ।




अजय देवगन ने ट्वीट करके लिखा कि मैस विद द बेस्ट, डाइ लाइक द रेस्ट। #IndianAirForce को सलाम।@नरेंद्र मोदी।


एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने जय हिंद लिख कर सेना की तारीफ की है।


अक्षय कुमार ने ट्वीट करके लिखा है कि आतंकी शिविरों को नष्ट करने के लिए हमारे #IndianAirForce सेनानियों पर गर्व है। अंदर घुसते हुए! चुप नहीं! #IndiaStrikesBack


 

क्या हुई कार्यवाई

भारतीय वायुसेना के सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई रात करीब 3: 30 बजे की गई। पाकिस्तान की सेना की ओर से भी यह पुष्टि की गई है कि भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार किया था। इस कार्रवाई के बाद वायुसेना का अलर्ट पर रखा गया है। समाचार एएनआई के मुताबिक सेना ने इस ऑपरेशन में पीओके (PoK) से 88 किलोमीटर अंदर जाकर बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में मौजूद आतंकी ठिकानों को लॉन्च पैड से तबाह किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों जगह जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने थे जहां पर तबाही की गई है।

पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है।

सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया है, 'भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दीबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है।'

English summary :
Bollywood Reaction on Indian Air Force Aerial Strike in PoK (Bollywood Celebs Twitter Reaction on IAF Operation in Pakistan): Bollywood celebrities has started tweeting about Indian Air Force Aerial Strike in PoK. Anupam Kher praises Indian Air Force for their strike in Pakistan and other famous bollywood celebs also post their reaction on twitter about IAF Operation in against terrorism in Pakistan


Web Title: Indian Air Force Aerial Strike in PoK: Bollywood Celebs twitter reaction on IAF operation against pakistan, Bollywood congrats IAF on major action against Pakistan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे