‘करुणानिधि के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री, उनकी पूरी कैबिनेट को होना चाहिए था शामिल’

By भाषा | Updated: August 14, 2018 03:30 IST2018-08-14T03:30:19+5:302018-08-14T03:30:19+5:30

अभिनेता रजनीकांत ने आज कहा कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उनकी पूरी कैबिनेट को पिछले हफ्ते मरीना बीच पर पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहिए था।

in the funeral of karunanidhi the cm should have had his entire cabinet | ‘करुणानिधि के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री, उनकी पूरी कैबिनेट को होना चाहिए था शामिल’

‘करुणानिधि के अंतिम संस्कार में मुख्यमंत्री, उनकी पूरी कैबिनेट को होना चाहिए था शामिल’

चेन्नई, 14 अगस्त: अभिनेता रजनीकांत ने आज कहा कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी और उनकी पूरी कैबिनेट को पिछले हफ्ते मरीना बीच पर पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के अंतिम संस्कार में शामिल होना चाहिए था।

अभिनेता ने कहा कि अगर सरकार मरीना बीच पर द्रमुक नेता को दफन करने के लिए जगह देने के मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ अपील करती तो वह विरोध छेड़ देते।

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा कि करुणानिधि को दफनाये जाते समय राज्यपाल, कई मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आये थे। मुख्यमंत्री को नहीं आना चाहिए था? क्या पूरी कैबिनेट को नहीं आना चाहिए था? जनता क्या सोचेगी? क्या आप एमजीआर या जयललिता हैं। एमजीआर और जयललिता को करुणानिधि का विरोधी माना जाता था।

कलाइग्नर के नाम से मशहूर द्रविड़ मुनेत्र कड़गम प्रमुख एम करुणानिधि के मंगलवार की शाम कावेरी अस्पताल में 94 साल की उम्र में निधन हो गया था। चेन्नई के राजाजी हॉल में उनके पार्थ‌िव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ।

तमिलनाडु सरकार करुणानिधि की समाधि मरीना बीच पर बनाने का विरोध कर रही है, जबकि डीएमके मरीना बीच को लेकर अड़ा रहा। अंत में कोर्ट ने डीएमके के पक्ष में फैसला सुनाया और मरीना बीच पर उनको समाधि दी गई। इधर, कलाइग्नर को श्रद्धांजलि देने एक-एककर के देश के दिग्गज राजनेता राजाजी हॉल पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां पहुंचे थे। 
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करे

Web Title: in the funeral of karunanidhi the cm should have had his entire cabinet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे