बिहार में छात्र ने परीक्षा फॉर्म में इमरान हाशमी व सनी लियोनी को बताया माता-पिता, जानें अभिनेता हाशमी ने क्या कहा

By अनुराग आनंद | Updated: December 10, 2020 10:43 IST2020-12-10T10:34:36+5:302020-12-10T10:43:56+5:30

छात्र कुंदन कुमार ने अपने फॉर्म में मां का सनी लियोनी, पिता का नाम इमरान हाशमी और पता मुजफ्फरपुर शहर स्थित चतुर्भुज स्थान का भरा है।

In Bihar, student told Emraan Hashmi and Sunny Leone in exam form, parents, know what actor Hashmi said | बिहार में छात्र ने परीक्षा फॉर्म में इमरान हाशमी व सनी लियोनी को बताया माता-पिता, जानें अभिनेता हाशमी ने क्या कहा

इमरान हाशमी व सनी लियोनी (फाइल फोटो)

Highlightsसंबंधित कॉलेज से इस बारे में पता कराया जा रहा है और इसकी जांच कराई जा रही है। जब यह फार्म सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ तो सबको इसकी जानकारी हुई।

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर शहर में स्थित बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक के एक छात्र ने फॉर्म में अपने माता—पिता के तौर पर फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री सनी लियोनी का नाम भरा है। इस खबर पर अभिनेता ने प्रतिक्रिया दी है। 

हाशमी ने ट्विटर पर इस खबर को साझा करते हुए लिखा कि कसम से वह मेरा नहीं है। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इस ट्वीट पर खूब लाइक, कमेंट कर रहे हैं। 

पता मुजफ्फरपुर शहर स्थित चतुर्भुज स्थान का भरा है

बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले मीनापुर स्थित धनराज महतो कॉलेज के छात्र कुंदन कुमार ने अपने फॉर्म में मां का सनी लियोनी, पिता का नाम इमरान हाशमी और पता मुजफ्फरपुर शहर स्थित चतुर्भुज स्थान का भरा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए उक्त फार्म के बारे में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार राम कृष्ण ठाकुर का कहना है कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है और यह छात्र की शरारत मालूम होती है। उन्होंने कहा कि संबंधित कॉलेज से इस बारे में पता कराया जा रहा है और इसकी जांच कराई जा रही है। 

मामला सामने आते ही व‍िव‍ि प्रशासन ने जांच की

जब यह फार्म सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ तो सबको इसकी जानकारी हुई। इसके बाद व‍िव‍ि प्रशासन ने जांच की, ज‍िसमें पता चला क‍ि धनराज भगत डिग्री कॉलेज, मीनापुर के नाम से भरे गए स्नातक पार्ट टू (सत्र 2017-20) के इस परीक्षा फॉर्म में छात्र ने पिता का नाम इमरान हाशमी और मां को सनी लियोनी बताया है। वहीं अपना पता चतुर्भुज स्थान, मुजफ्फरपुर दर्ज किया है। छात्र ने ई-मेल आइडी और मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है। यह फॉर्म इनद‍िनों वॉट्सएप पर वायरल हो गया है।

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार का कहना है कि छात्र ने मजाक करने के लिए इस प्रकार का काम किया है। फॉर्म भरने के बाद वह कॉलेज के पास जाएगा। वहां से सत्यापित हो जाने के बाद भी विवि में दो स्तर पर उसकी जांच की जाती है।
 

Web Title: In Bihar, student told Emraan Hashmi and Sunny Leone in exam form, parents, know what actor Hashmi said

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे