मध्य प्रदेश के इंदौर में 27 से 29 मार्च को होने वाले आईफा अवॉर्ड्स पर कोराना वायरस का खतरा मंडरा गया है। कोरोना वायरस को कारण बॉलीवुड के इस बड़े अवॉर्ड शो को रद्द कर दिया गया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़े आयोजन को रद्द करने वाली गाइडलाइन जारी थी। जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने आईफा टीम के साथ विचार करने के बाद इसको रद्द कर दिया है।
एनआई के ट्वीट के अनुसारअंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार: # COVID19 वायरस के प्रसार के आस-पास बढ़ती चिंताओं के कारण और मध्य प्रदेश सरकार से परामर्श करने के बाद, इस घटना को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
आईफा की एक टीम 6 मार्च को भोपाल पहुंची थी। जहां विचार विर्मश के बाद अंतिम फैसला लिया गया है। आईफा के टालने की खबर के बाद अब इंदौर में चल रही तैयारियों पर भी विराम लगा दिया गया है। बता दे कि यहां लगभग सभी बड़े होटल्स बुक हो गए हैं। करीब 5 हजार रूम बुक हैं। बॉलीवुड के ही अकेले 5 हजार लोग आने वाले हैं।
हाल ही में प्रेस कॉन्प्रेंस करके आईफा टीम के अवॉर्ड के नॉमिनेश हुए हैं।जिसमें सबसे ज्यादा नॉमिनेशन गली बॉय फिल्म को मिले हैं। इस बार आईफा को सलमान खान और रीतेश देशमुख होस्ट करेंगे। खबर के अनुसार इंदौर में भी कोरोना के दो संदिग्ध मिले हैं।