IIFA 2019 Nomination List: आलिया और दीपिका पादुकोण हुईं बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट, ऐसे करें वोट

By मेघना वर्मा | Updated: September 2, 2019 12:13 IST2019-09-02T12:12:30+5:302019-09-02T12:13:40+5:30

IIFA की ओर से इस साल के लिए जारी की गई नॉमिनेशन लिस्ट में पता चला है कि किन-किन फिल्मों को, एक्टर्स को और एक्ट्रेस को इस साल अवॉर्ड मिल सकते हैं।

IIFA 2019 Nomination List: deepika padukone alia bhatt and ranveer singh and ranbir kapoor for best actress and best actor | IIFA 2019 Nomination List: आलिया और दीपिका पादुकोण हुईं बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट, ऐसे करें वोट

IIFA 2019 Nomination List: आलिया और दीपिका पादुकोण हुईं बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेट, ऐसे करें वोट

HighlightsIIFA 2019 की शुरूआत साल 2000 में हुई थी। हर साल की तरह इस साल भी वोटिंग के ही आधार पर विनर्स के नाम का चयन किया जाएगा।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े अवॉर्ड IIFA 2019 के लिए इस साल की नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है। इस बार अवॉर्ड की तैयारियां अंतिम चरण में है। हर साल की तरह इस साल भी इंडस्ट्री का ये बड़ा अवॉर्ड फंक्शन धमाकेदार होने वाला है। मुंबई में होने वाले इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन लिस्ट आ गई है। यह आईफा का 20वां समारोह है जिसे पहली बार भारत की मेजबानी में करवाया जा रहा है। 

IIFA की ओर से इस साल के लिए जारी की गई नॉमिनेशन लिस्ट में पता चला है कि किन-किन फिल्मों को, एक्टर्स को और एक्ट्रेस को इस साल अवॉर्ड मिल सकते हैं। वहीं बता दें हर साल की तरह इस साल भी वोटिंग के ही आधार पर विनर्स के नाम का चयन किया जाएगा। जिसमें आप भी अपना कीमती वोट दे सकते हैं। 

वोट देने के लिए ऑफ‍िशियल वेबसाइट https://www.iifa.com पर जाकर आप अपने पसंदीदा सितारों, पसंदीदा फिल्म और एक्ट्रेस को वोट दे सकते हैं। हर साल की ही तरह इस साल भी बॉलीवुड के कलाकारों के साथ तकनीकि क्षेत्र के लोगों को भी अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। इस अवॉर्ड की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। 

यहां पढ़े पूरी नोमिनेशन लिस्‍ट

बेस्‍ट एक्‍टर- रणवीर सिंह (पद्मावत), आयुष्‍मान खुराना (अंधाधुन),  विक्‍की कौशल (राजी) राजकुमार राव (स्‍त्री), रणबीर कपूर (संजू),
बेस्‍ट एक्ट्रेस- दीपिका पादुकोण (पद्मावत), रानी मुखर्जी (हिचकी), आलिया भट्ट (राजी),  नीना गुप्‍ता (बधाई हो), तबू (अंधाधुन)
बेस्‍ट फ‍िल्‍म- अंधाधुन, बधाई हो, पद्मावत, राजी, संजू


बेस्‍ट डायरेक्‍टर- श्रीराम राघवन (अंधाधुन), अमित रविंद्रनाथ शर्मा (बधाई हो), संजय लीला भंसाली (पद्मावत), मेघना गुलजार (राजी), राकुमार हिरानी (संजू)
बेस्‍ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)- राधिका आप्‍टे (अंधाधुन), सुरेखा सीकरी (बधाई हो), अदिति राव हैदरी (पद्मावत), स्‍वरा भास्‍कर (वीरे दी वेडिंग),  नीना गुप्‍ता (मुल्‍क),   
बेस्‍ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल)- अनिल कपूर (रेस 3), जिम सरभ (पद्मावत), मनोज पहवा (मुल्‍क), पंकज त्रिपाठी (स्‍त्री), विक्‍की कौशल (संजू)

Web Title: IIFA 2019 Nomination List: deepika padukone alia bhatt and ranveer singh and ranbir kapoor for best actress and best actor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे