IFFI: हेमा मालिनी, प्रसून जोशी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार, अनुराग ठाकुर बोले-सलमान खान, करन जौहर और रणवीर सिंह होंगे शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 18, 2021 09:15 PM2021-11-18T21:15:11+5:302021-11-18T21:16:17+5:30

IFFI 52: भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 52वें संस्करण के दौरान इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

IFFI 52 Hema Malini, Prasoon Joshi honored 'Indian Personality of the Year' award Anurag Thakur Salman Khan, Karan Johar and Ranveer Singh  | IFFI: हेमा मालिनी, प्रसून जोशी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार, अनुराग ठाकुर बोले-सलमान खान, करन जौहर और रणवीर सिंह होंगे शामिल

आयोजकों की तरफ से बृहस्पतिवार को महोत्सव के आगामी सत्र के अन्य कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई।

Highlightsहेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की लोकसभा सांसद भी हैं।पांच दशकों से भारतीय फिल्म उद्योग में काम कर रही हैं।बिश्वजीत चटर्जी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

नई दिल्लीः भारत के अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को 'इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

 

आयोजकों की तरफ से बृहस्पतिवार को महोत्सव के आगामी सत्र के अन्य कार्यक्रमों की भी घोषणा की गई। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिल्म जगत की इन दोनों हस्तियों को 2021 के लिये पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, “गोवा में होने वाले आईएफएफआई के दौरान अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया जाएगा।”

केंद्रीय मंत्री यहां पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसबीच, महोत्सव के निदेशक चैतन्य प्रसाद ने घोषणा की कि महोत्सव के 52वें संस्करण के उद्घाटन समरोह की मेजबानी फिल्म निर्देशक करन जौहर और अभिनेता मनीष पॉल करेंगे।

हेमा मालिनी की कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में ‘शोले’, ‘शराफत’, ‘तुम हसीन मैं जवान’, ‘नया जमाना’, ‘राजा जानी’, ‘सीता और गीता’, ‘दोस्त’ और ‘बागबान’ शामिल हैं। जोशी फिलहाल केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने ‘हम तुम’, ‘ब्लैक’, ‘रंग दे बसंती’, ‘तारे जमीन पर’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी कई फिल्मों के लिये गीत लिखे जो काफी हिट रहे हैं। पिछले साल वयोवृद्ध अभिनेता-निर्माता बिश्वजीत चटर्जी को ‘इंडियन पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और रणवीर सिंह के अलावा रितेश देशमुख, जिनेलिया देशमुख, श्रद्धा कपूर और अन्य कलाकार भी शामिल होंगे। इसमें कहा गया कि पहले सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से दिग्गज फिल्मकार मार्टिन स्कोरसेस और इस्तेवान स्जाबो को सम्मानित किया जाएगा।

प्रसाद ने कहा, “दुर्भाग्य से, वे महोत्सव में भौतिक रूप से मौजूद नहीं रहेंगे लेकिन पुरस्कार को स्वीकार करने का उनका वीडियो संदेश इस दौरान दिखाया जाएगा।” इस महोत्सव के दौरान जेम्स बॉन्ड के किरदार को पर्दे पर निभाने वाले अभिनेता दिवंगत सीन कॉनेरी को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी।

महोत्सव के दौरान दिवंगत अभिनेताओं दिलीप कुमार, कन्नड अभिनेता पुनीत राजकुमार, फिल्मकार सुमित्रा भावे, बुद्धदेव दासगुप्ता, कन्नड अभिनेता संचारी विजय और राष्ट्रीय परस्कार प्राप्त अभिनेत्री सुरेखा सीकरी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। आईएफएफआई के अंतरराष्ट्रीय खंड में करीब 73 देशों की 148 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

महोत्सव में 12 वर्ल्ड प्रीमियर, करीब सात अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर, 26 एशिया प्रीमियर, और करीब 64 भारतीय प्रीमियर होंगे। विश्व प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं, तकनीशियनों, आलोचकों, शिक्षाविदों और फिल्मों के शौकीनों लोग, विभिन्न फिल्म प्रदर्शनियों, प्रस्तुतियों, मास्टरक्लास, समूह चर्चा और संगोष्ठियों के माध्यम से सिनेमा और फिल्म निर्माण की कला का जश्न मनाने के लिए एक साथ आएंगे। नौ दिवसीय फिल्म समारोह का आयोजन 20 से 28 नवंबर तक एक हाइब्रिड - डिजिटल और भौतिक - प्रारूप में किया जाएगा।

Web Title: IFFI 52 Hema Malini, Prasoon Joshi honored 'Indian Personality of the Year' award Anurag Thakur Salman Khan, Karan Johar and Ranveer Singh 

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे