करीना कपूर खान ने लगाई मुहर, कहा-आलिया के मेरी भाभी बनने पर मुझे सबसे अधिक खुश होगी

By भाषा | Updated: October 14, 2019 13:24 IST2019-10-14T13:24:33+5:302019-10-14T13:24:33+5:30

करीना और आलिया फिल्म ‘तख्त’ में एक साथ नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। 

I will be most happy when Alia becomes my sister-in-law: Kareena Kapoor Khan | करीना कपूर खान ने लगाई मुहर, कहा-आलिया के मेरी भाभी बनने पर मुझे सबसे अधिक खुश होगी

करीना कपूर खान ने लगाई मुहर, कहा-आलिया के मेरी भाभी बनने पर मुझे सबसे अधिक खुश होगी

Highlightsकरीना कपूर खान ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते को मंजूरी देते हुए कहा कि दोनों के शादी करने पर सबसे अधिक खुश वही होंगी। रणबीर और आलिया दो साल से साथ साथ देखे जा रहे हैं और दोनों की शादी की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं।

 करीना कपूर खान ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते को मंजूरी देते हुए कहा कि दोनों के शादी करने पर सबसे अधिक खुश वही होंगी। रणबीर और आलिया दो साल से साथ साथ देखे जा रहे हैं और दोनों की शादी की खबरें अक्सर चर्चा में रहती हैं।

‘जियो मामी मूवी मेला विद स्टार 2019’ के मौके पर आलिया और फिल्मकार करण जौहर के साथ बातचीत के दौरान करीना ने यह बयान दिया। जौहर ने इस दौरान आलिया से पूछा कि आपने कभी सोचा है कि एक दिन वह करीना की भाभी बनेंगी। इस पर करीना ने तुरंत कहा, ‘‘ मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी।’’ वहीं आलिया ने कहा, ‘‘ सच कहूं तो मैंने कभी इसके बारे में सोचा नहीं है और ना अभी इसके बारे में सोचना चाहती हूं।

जब समय आएगा तब हम इसके बारे में सोचेंगे।’’ इस पर जौहर ने कहा कि जब भी यह होगा वह और करीना ‘‘ सबसे अधिक खुश होंगे और एक थाली के साथ वहां (उनके स्वागत के लिए) खड़े होंगे।’’ करीना और आलिया फिल्म ‘तख्त’ में एक साथ नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं। 

Web Title: I will be most happy when Alia becomes my sister-in-law: Kareena Kapoor Khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे