नाना पाटेकर मामले में तनुश्री के पक्ष में उतरीं ट्विंकल खन्ना, कहा- दूसरों के बोलने का रास्ता खोल रही हैं
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: October 5, 2018 15:22 IST2018-10-05T14:20:02+5:302018-10-05T15:22:49+5:30
Tanushree Dutta-Nana Patekar Controversy:अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना खुलकर तनुश्री के पक्ष में उतरी हैं। उन्होंने कहा है कि मैं तनुश्री का पूरी तरह से समर्थन कर रही हूं।

Tanushree Dutta-Nana Patekar Controversy| नाना पाटेकर तनुश्री विवाद
मुंबई, 5 अक्टूबर: तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। साल 2008 में हुए अपने साथ यौन शोषण का खुलासा हाल ही में अभिनेत्री ने किया था। इसके बाद से ये मामला दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स ने तनुश्री दत्ता को सपोर्ट किया है। ऐसे में अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना खुलकर तनुश्री के पक्ष में उतरी हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स सम्मित में उन्होंने कहा है कि तनुश्री बहुत बहादुर है, वह हर किसी के लिए बोलना का रास्ता खोल रही है। मैं तनुश्री का पूरी तरह से समर्थन कर रही हूं।
उन्होंने कहा कि एक महिला क्या है और वह क्या है, उसके बारे में बात करना कुछ है जिसे हम खोजना चाहते हैं। ट्विंकल खन्ना ने कहा कि मुझे अपने जीवन जीने का विशेषाधिकार मिला है और मैं लोगों को प्रेरणा आकर्षित करने दूंगी। र मैं अन्य महिलाओं के जीवनकाल में सुधार करने के लिए कुछ करूँगी।ऐसा पहली बार नहीं है जब वह तनुश्री के पक्ष में उतरी हों इससे पहले भी वह स्पोर्ट में उतर चुकी हैं।
क्या था तनुश्री का आरोप
हाल में एक टीवी साक्षात्कार में तनुश्री ने दावा किया था कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। पूर्व मिस इंडिया - यूनिवर्स ने यह भी आरोप लगाया कि फिल्म के निर्माताओं ने पाटेकर का मौन समर्थन किया था। उन्होंने कहा, फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े एक्टर और फिल्ममेकर ऐसे ही है लेकिन उनके खिलाफ कोई बोलने की हिम्मत नहीं करता क्योंकि लोग मौका गंवाना नहीं चाहते हैं। अभिनेत्री ने बताया कि मेरे साथ जो घटना हुई उसके बाद नाना पाटेकर ने राजनीतिक पार्टी को बुलाया और सेट पर तोड़फोड़ करवाया। उसके बाद प्रोड्यूसर ने उस घटना की पब्लिसिटी के लिए मीडिया को बुलाया।