एक बार फिर से पर्दे पर वापस को तैयार हुईं भाग्यश्री,कहा- अब भी मैं खुद को न्यूकमर महसूस करती हूं
By भाषा | Updated: February 24, 2020 12:04 IST2020-02-24T12:04:21+5:302020-02-24T12:04:21+5:30
भाग्यश्री को ‘कैल्सिफिक टेंडिनाइटिस’ की शिकायत के चलते काम से दूरी बनानी पड़ी थी।

एक बार फिर से पर्दे पर वापस को तैयार हुईं भाग्यश्री,कहा- अब भी मैं खुद को न्यूकमर महसूस करती हूं
फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से सबके दिल में जगह बनाने वाली अदाकारा भाग्यश्री करीब एक दशक बाद फिर फिल्म जगत में वापसी करने जा रही हैं और उनका कहना है कि वह अब भी नवोदित कलाकार की तरह महसूस कर रही हैं। भाग्यश्री ने 1989 में सलमान खान अभिनीत ‘मैंने प्यार किया’ से अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत की थी।
आखिरी बार वह 2010 में आई फिल्म ‘रेड अलर्ट – द वॉर विदिन’ में नजर आई थीं। वह इस साल कन्नड फिल्म ‘सीताराम कल्याण’ से लौट रही हैं। इसके बाद वह फिल्म ‘किट्टी पार्टी’, ‘2 स्टेट्स’ के तेलुगू रीमेक और अभिनेता प्रभास की एक फिल्म में भी नजर आएंगी, जिसका नाम संभवत: ‘प्रभास 20’ हो सकता है।
भाग्यश्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘ हर फिल्म में लोगों को भाग्यश्री का एक नया अवतार देखने को मिलेगा। मैं इसका आनंद उठा रही हूं क्योंकि मुझे अलग-अलग किरदार निभाने का मौका मिल रहा है।
बहुत कुछ नया सीखने के कारण मुझे एक नवोदित कलाकार की तरह महसूस हो रहा है।’’ उन्होंने जल्द एक हिंदी फिल्म करने की जानकारी भी दी लेकिन उसके निर्माता के आधिकारिक घोषणा करने से पहले उन्होंने अधिक जानकारी देने से मना कर दिया। भाग्यश्री को ‘कैल्सिफिक टेंडिनाइटिस’ की शिकायत के चलते काम से दूरी बनानी पड़ी थी।