#MeToo मामले में विंता नंदा का आलोकनाथ पर हमला-मेरी जंग का कोई अंत नहीं, लोगों के सहयोग की आभारी हूं

By भाषा | Updated: December 29, 2018 08:30 IST2018-12-29T08:30:29+5:302018-12-29T08:30:29+5:30

विंता नंदा ने शुक्रवार को कहा कि वह इस बात को भली-भांति जानती हैं कि नाथ के साथ उनकी लड़ाई का कोई अंत नहीं है

i am grateful to the people for the support of my war against aloknath vinta nanda | #MeToo मामले में विंता नंदा का आलोकनाथ पर हमला-मेरी जंग का कोई अंत नहीं, लोगों के सहयोग की आभारी हूं

#MeToo मामले में विंता नंदा का आलोकनाथ पर हमला-मेरी जंग का कोई अंत नहीं, लोगों के सहयोग की आभारी हूं

आलोकनाथ पर यौन उत्पीड़न एवं बलात्कार का आरोप लगाने वाली लेखिका-निर्देशिका विंता नंदा ने शुक्रवार को कहा कि वह इस बात को भली-भांति जानती हैं कि नाथ के साथ उनकी लड़ाई का कोई अंत नहीं है लेकिन लोगों के सहयोग की वजह से वह अब भी इस लड़ाई में बनी हुई हैं।

निर्देशिका ने कहा कि ‘मी टू’ अभियान के दौरान वह अपने अगले कदम को सोचे बिना ही सामने आईं थी।

लाडली पहल की साझेदारी में स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन द्वारा ‘मी टू’ पर आयोजित एक पैनल डिस्कशन में विंता ने कहा, “हम सब जानते हैं कि इसका कोई अंत नहीं है। मैं कोई सबूत नहीं ला सकती, वह यह साबित नहीं कर सकते कि उन्होंने यह नहीं किया और यहां तक कि मैं भी यह साबित नहीं कर सकती कि उन्होंने ऐसा किया है।

तो हम अदालत में किस बात के लिए लड़ रहे हैं? हम अदालत का समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं? 20 साल पहले क्या हुआ इसका समर्थन करने के लिए कोई कानून नहीं है, न कोई अपेक्षा है।

Web Title: i am grateful to the people for the support of my war against aloknath vinta nanda

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे