हैदराबाद दिशा रेप-हत्याकांड: पुलिस ने आरोपियों को किया ढेर, अनुपम खेर समेत इन सितारों ने की तेलंगाना पुलिस की तारीफ-पढ़ें रिएक्शन्स

By मेघना वर्मा | Updated: December 6, 2019 10:13 IST2019-12-06T10:04:34+5:302019-12-06T10:13:08+5:30

हैदराबाद रेप-हत्याकांड मामले में के सभी चार आरोपी एनकाउंटर में मारे गए। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार इसके रिएक्शन्स आ रहे हैं। बॉलीवुड में भी इस घटना को लेकर सेलिब्रिटिज ने अपना रिएक्शन दिया है।

hyderabad rape murder, bollywood reactions on disha case Encounter and Hyderabad Police | हैदराबाद दिशा रेप-हत्याकांड: पुलिस ने आरोपियों को किया ढेर, अनुपम खेर समेत इन सितारों ने की तेलंगाना पुलिस की तारीफ-पढ़ें रिएक्शन्स

हैदराबाद दिशा रेप-हत्याकांड: पुलिस ने आरोपियों को किया ढेर, अनुपम खेर समेत इन सितारों ने की तेलंगाना पुलिस की तारीफ-पढ़ें रिएक्शन्स

Highlights इस मामले में शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ नाम के चार युवक आरोपी थे।देशभर से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग उठ रही थी। 

हैदराबाद रेप-हत्याकांड मामले में चारो आरोपियों के एनकाउंटर के बाद से ही देश में एक अलग सी लहर दौड़ रही है। जहां एक ओर चारों आरोपियों के मारे जाने पर देश खुश है वहीं हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के भी नारे लगाए जा रहे हैं। बॉलीवुड से भी इस घटना को लेकर रिएक्शन्स आ रहे हैं। 

'दे दे प्यार दे' फेम एक्ट्रेस रकुल सिंह ने ट्वीट करके लिखा, 'रेप जैसी घटना को अंजाम देकर कितनी दूर तक भाग पाओगे, शुक्रिया तेलंगाना पुलिस।'

वहीं प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'तेलंगाना पुलिस की जय हो जिन्होंने हैदराबाद रेप हत्याकांड के आरोपियों का एनकाउंटर किया। जिन्होंने दरिंदगी के साथ रेप और मर्डर किया था। वो जीने के हकदार नहीं हैं।'

प्रोड्यूसर और एक्टर कमाल आर खान, केआरके ने भी इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है। ट्विटर पर इस घटना को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ये एक बेहतरीन न्याय है। मैं तेलंगाना की पुलिस को सलाम करता हूं, उनके इस साहस भरे निर्णय को सलाम करता हूं। सभी रेप के आरोपियों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए।

एक्टर अनुपम खेर ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। ट्विटर पर अपने विचार शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ' तेलंगाना पुलसि को बधाई और जय हो कि उन्होंने हैदराबाद रेप हत्याकांड के चारों आरोपियों को मार गिराया। चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाही थी, मेरे साथ जोर से बोलो जय हो।'

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस तनीषा मुकर्जी ने भी इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है। ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ' बढ़िया तेलंगाना पुलिस ये प्लान था या नहीं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। बस मैं आशा करती हूं कि सभी रेप विक्टिम्स को ऐसे ही सजा मिले।'

बता दें कि इस मामले में शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ नाम के चार युवक आरोपी थे। इस रेप-हत्याकांड की भयावहता ने देशभर में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर जनता में रोष पैदा किया। देशभर से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग उठ रही थी। 

सोशल मीडिया पर मामले पर लोगों की प्रतिक्रियाओं और संसद में चर्चा के बीच पुलिस बेहद सक्रिय हुई और चारों आरोपियों को वारदात वाली जगह पर जांच के लिए ले गई। कहा जा रहा है कि वहीं से आरोपियों ने भागने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस ने उनका एनकाउंटर कर दिया। 

 हाल में 27 नवंबर की रात हैदराबाद के एक बाहरी इलाके में टोल प्लाजा के पास एक महिला पशुचिकित्सक के साथ हैवानियत को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे जिंदा जलाकर मार डाला था। अगली सुबह एक पुलिया के नीचे पीड़िता की जली हुई लाश बरामद हुई थी। मामला मीडिया में आने के बाद सड़क से लेकर संसद तक उबाल देखा गया।

Read in English

Web Title: hyderabad rape murder, bollywood reactions on disha case Encounter and Hyderabad Police

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे