हैदराबाद दिशा रेप-हत्याकांड: पुलिस ने आरोपियों को किया ढेर, अनुपम खेर समेत इन सितारों ने की तेलंगाना पुलिस की तारीफ-पढ़ें रिएक्शन्स
By मेघना वर्मा | Updated: December 6, 2019 10:13 IST2019-12-06T10:04:34+5:302019-12-06T10:13:08+5:30
हैदराबाद रेप-हत्याकांड मामले में के सभी चार आरोपी एनकाउंटर में मारे गए। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार इसके रिएक्शन्स आ रहे हैं। बॉलीवुड में भी इस घटना को लेकर सेलिब्रिटिज ने अपना रिएक्शन दिया है।

हैदराबाद दिशा रेप-हत्याकांड: पुलिस ने आरोपियों को किया ढेर, अनुपम खेर समेत इन सितारों ने की तेलंगाना पुलिस की तारीफ-पढ़ें रिएक्शन्स
हैदराबाद रेप-हत्याकांड मामले में चारो आरोपियों के एनकाउंटर के बाद से ही देश में एक अलग सी लहर दौड़ रही है। जहां एक ओर चारों आरोपियों के मारे जाने पर देश खुश है वहीं हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद के भी नारे लगाए जा रहे हैं। बॉलीवुड से भी इस घटना को लेकर रिएक्शन्स आ रहे हैं।
'दे दे प्यार दे' फेम एक्ट्रेस रकुल सिंह ने ट्वीट करके लिखा, 'रेप जैसी घटना को अंजाम देकर कितनी दूर तक भाग पाओगे, शुक्रिया तेलंगाना पुलिस।'
वहीं प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा, 'तेलंगाना पुलिस की जय हो जिन्होंने हैदराबाद रेप हत्याकांड के आरोपियों का एनकाउंटर किया। जिन्होंने दरिंदगी के साथ रेप और मर्डर किया था। वो जीने के हकदार नहीं हैं।'
प्रोड्यूसर और एक्टर कमाल आर खान, केआरके ने भी इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है। ट्विटर पर इस घटना को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ये एक बेहतरीन न्याय है। मैं तेलंगाना की पुलिस को सलाम करता हूं, उनके इस साहस भरे निर्णय को सलाम करता हूं। सभी रेप के आरोपियों को ऐसी ही सजा मिलनी चाहिए।
It’s the best judgment. I salute #TelenganaPolice for such a brave decision. All the rapists should be given such punishment only.
— KRK (@kamaalrkhan) December 6, 2019
Read more at:https://t.co/89QehVfIfZ
एक्टर अनुपम खेर ने भी इस घटना पर अपना रिएक्शन दिया है। ट्विटर पर अपने विचार शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ' तेलंगाना पुलसि को बधाई और जय हो कि उन्होंने हैदराबाद रेप हत्याकांड के चारों आरोपियों को मार गिराया। चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाही थी, मेरे साथ जोर से बोलो जय हो।'
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस तनीषा मुकर्जी ने भी इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है। ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ' बढ़िया तेलंगाना पुलिस ये प्लान था या नहीं इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा। बस मैं आशा करती हूं कि सभी रेप विक्टिम्स को ऐसे ही सजा मिले।'
Go #TelenganaPolice 👊🏻👊🏻👊🏻whether it was planned or not. Idont care!!! . I hope all rapists out there are now scared!!!
— Tanishaa Mukerji (@TanishaaMukerji) December 6, 2019
बता दें कि इस मामले में शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ नाम के चार युवक आरोपी थे। इस रेप-हत्याकांड की भयावहता ने देशभर में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को लेकर जनता में रोष पैदा किया। देशभर से आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग उठ रही थी।
Hyderabad: Senior Police officials arrive at the site of the encounter. All four accused in the rape and murder of woman veterinarian in Telangana were killed in an encounter with the police when the accused tried to escape while being taken to the crime spot. https://t.co/TB4R8EuPyrpic.twitter.com/7fuG87MP0m
— ANI (@ANI) December 6, 2019
सोशल मीडिया पर मामले पर लोगों की प्रतिक्रियाओं और संसद में चर्चा के बीच पुलिस बेहद सक्रिय हुई और चारों आरोपियों को वारदात वाली जगह पर जांच के लिए ले गई। कहा जा रहा है कि वहीं से आरोपियों ने भागने की कोशिश की और इस दौरान पुलिस ने उनका एनकाउंटर कर दिया।
हाल में 27 नवंबर की रात हैदराबाद के एक बाहरी इलाके में टोल प्लाजा के पास एक महिला पशुचिकित्सक के साथ हैवानियत को अंजाम दिया गया था। आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार कर उसे जिंदा जलाकर मार डाला था। अगली सुबह एक पुलिया के नीचे पीड़िता की जली हुई लाश बरामद हुई थी। मामला मीडिया में आने के बाद सड़क से लेकर संसद तक उबाल देखा गया।