जानें सीएए पर टिप्पणी को लेकर फरहान अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले हिंदू संगठन के नेता कौन हैं!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 21, 2019 04:32 AM2019-12-21T04:32:52+5:302019-12-21T04:33:28+5:30

सैदाबाद पुलिस के एसएचओ के श्रीनिवास ने कहा कि शिकायत और तथ्यों का सत्यापन होना जरूरी है, इसके लिए प्रारंभिक जांच चल रही है। मामला दर्ज करने से पहले कानूनी राय भी ली जाएगी।  

Hyderabad: Complaint lodged against Farhan Akhtar’s tweet on caa | जानें सीएए पर टिप्पणी को लेकर फरहान अख्तर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले हिंदू संगठन के नेता कौन हैं!

CAA: जानें किसने सीएए पर टिप्पणी को लेकर फरहान अख्तर के ट्वीट के खिलाफ की शिकायत दर्ज

Highlightsकरुणासागर के मुताबिक, फरहान की "देशद्रोही पोस्ट" भारतीय दंड संहिता की धारा 121, 121 (ए), 120 (बी), 505 के तहत अपराध है।फरहान ने 18 दिसंबर को सीएए और एनआरसी के खिलाफ पोस्ट की है।

हैदराबाद में बॉलीवुड स्टार फरहान अख्तर के खिलाफ शुक्रवार को कथित 'देशद्रोही पोस्ट' लिखकर ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। सैदाबाद पुलिस को शुक्रवार को एडवोकेट के करुणासागर की शिकायत मिली।  करुणासागर हिंदू संगठन के संस्थापक व अध्यक्ष भी हैं ।

करुणासागर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अभिनेता ने भय, अराजकता पैदा करने के लिए देशद्रोही भाषा का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुसलमानों, ट्रांसजेंडरों, नास्तिकों और दलितों को राष्ट्र के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए फरहान ने उकसाया है, जिससे अराजकता पैदा हो सकती है। फरहान के ट्वीट से समुदायों के बीच दुश्मनी हो सकती है।

सैदाबाद पुलिस के एसएचओ के श्रीनिवास ने इंडियन एक्सप्रेस को पुष्टि की कि शिकायत मिली है और एक जनरल डायरी एंट्री की गई है। "प्रारंभिक जांच चल रही है। शिकायत और तथ्यों का सत्यापन होना जरूरी है। हमें आरोपों का अध्ययन करने की जरूरत है । उन्होंने कहा, मामला दर्ज करने से पहले कानूनी राय भी ली जाएगी ।

करुणासागर के मुताबिक, फरहान की "देशद्रोही पोस्ट" भारतीय दंड संहिता की धारा 121, 121 (ए), 120 (बी), 505 के तहत अपराध है। 18 दिसंबर को सीएए और एनआरसी के खिलाफ पोस्ट की है जिसमें  फऱहान का कहना है कि मुस्लिम, ट्रांसजेंडर, नास्तिक, आदिवासी, दलित, महिलाएं, भूमिहीनों को दस्तावेजों के आभाव में अमानवीय तरीके से एनआरसी से बाहर रखा जाएगा ।
 

Web Title: Hyderabad: Complaint lodged against Farhan Akhtar’s tweet on caa

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे