6 राज्यों में टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की 'सुपर 30', बॉक्स ऑफिस पर कर रही है जबरदस्त कमाई

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: July 31, 2019 11:24 IST2019-07-31T11:17:55+5:302019-07-31T11:24:52+5:30

भाजपा नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म ‘सुपर30’ को राज्य माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से मुक्त करने का मंगलवार को फैसला लिया।

Hrithik Roshan's Super 30 declared tax free in Maharashtra | 6 राज्यों में टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की 'सुपर 30', बॉक्स ऑफिस पर कर रही है जबरदस्त कमाई

6 राज्यों में टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की 'सुपर 30', बॉक्स ऑफिस पर कर रही है जबरदस्त कमाई

Highlightsऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 फैंस के बीच छाई हुई है।इस फिल्म कमाई चारो तरफ खूब हो रही है।

ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 फैंस के बीच छाई हुई है। इस फिल्म कमाई चारो तरफ खूब हो रही है। ऐसे में फिल्म बिहार और राजस्थान और उत्तर प्रदेश के बाद फिल्म महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दी गई है।

भाजपा नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने फिल्म ‘सुपर30’ को राज्य माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से मुक्त करने का मंगलवार को फैसला लिया। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की अध्यक्षता में की गई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।


फिल्म के टैक्स फ्री होने पर ऋतिक ने ट्वीट करके धन्यवाद भी दिया है। एक्टर ने लिखा है कि अत्यंत कृतज्ञता के साथ, मैं श्री @SMungantiwar जी और @Dev_Fadnavis जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने हमारी फिल्म सुपर 30 की सराहना ही नहीं की, बल्कि महाराष्ट्र में फिल्म टैक्स फ्री की घोषणा की। यह मुझे अपार खुशी देता है और मुझे इस सम्मान से नवाजे जाने के लिए गर्व से भर देता है।



फिल्म ने शानदार कमाई की है। अब तक फिल्म ने 17 दिनों में 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब फिल्म की नजर 150 करोड़ की ओर है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द 150 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी।

फिल्म ‘सुपर 30’ पटना के गणितज्ञ आनंद कुमार की जिंदगी पर आधारित हैं, जो हर साल आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए गरीब परिवारों के 30 योग्य छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं। फिल्म में आनंद की भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाई है। फिल्म 12 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।

English summary :
Hrithik Roshan's movie "super30" is earning good money all round in india. In this case, film has been tax free in Bihar and Rajasthan and Uttar Pradesh, Now super30 has been tax-free in Maharashtra also.


Web Title: Hrithik Roshan's Super 30 declared tax free in Maharashtra

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे