WAR Box Office Collection Day 5: रविवार को 'वॉर' ने कमाई के मामले में तोड़े कई रिकॉर्ड, जानिए किन फिल्मों को किया पीछे
By ज्ञानेश चौहान | Updated: October 7, 2019 15:00 IST2019-10-07T11:28:39+5:302019-10-07T15:00:12+5:30
War Movie box office collection day 5वॉर की यह रफ्तार देखकर माना जा रहा है कि फिल्म पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ की रकम जुटा लेगी। वॉर साल 2019 की 14वीं फिल्म है, जो 100 करोड़ वाले क्लब में पहुंची हो और 200 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली चौथी फिल्म होगी।

WAR Box Office Collection Day 5: रविवार को 'वॉर' ने कमाई के मामले में तोड़े कई रिकॉर्ड, जानिए किन फिल्मों को किया पीछे
रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने रविवार को कमाई के मामले में धमाल मचा दिया। शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म के कलेक्शंस में लगभग 25 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इसके साथ ओपनिंग वीकेंड में वॉर का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 166 करोड़ पहुंच गया है।
'भारत' को किया पीछे
अगर इस साल रिलीज हुई फिल्मों के टॉप 5 ओपनिंग वीकेंड को देखें तो कमाई के मामले में वॉर सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। इस लिस्ट में वॉर ने सलमान खान की भारत को पीछे छोड़ दिया है। फिल्म भारत का 5 दिनों का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 150.10 करोड़ था। साथ ही मिशन मंगल- 97.56 करोड़ (4 दिनों का ओपनिंग वीकेंड), केसरी- 78.07 करोड़ (3 दिनों का ओपनिंग वीकेंड), गली बॉय- 72.45 करोड़ (4 दिनों का ओपनिंग वीकेंड) फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है।
#War#Hindi: Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr, Sun 36.10 cr. Total: ₹ 159.70 cr.#Tamil + #Telugu: Wed 1.75 cr, Thu 1.25 cr, Fri 1.15 cr, Sat 1.10 cr, Sun 1.30 cr. Total: ₹ 6.55 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2019
Total: ₹ 166.25 cr#India biz. 👍👍👍
पहले ही दिन की थी बंपर कमाई
ट्रेड जानकारों का कहना है कि फिल्म वॉर ने रविवार को सभी भाषाओं को मिलाकर लगभग 36 करोड़ की कमाई की। यानि ये आंकड़ा रविवार को होने वाली सबसे ज्यादा कमाई का आंकड़ा है। वॉर ने पहले ही दिन 53.35 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली थी। फिल्म ने रिलीज के 3 दिनों में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था।
पहले हफ्ते में हो सकता है 200 करोड़ का आंकड़ा पार
वॉर की यह रफ्तार देखकर माना जा रहा है कि फिल्म पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ की रकम जुटा लेगी, जो लगभग 37 करोड़ दूर है। सोमवार से गुरुवार तक चार दिनों में यह राशि मिलने की पूरी सम्भावना है। वॉर साल 2019 की 14वीं फिल्म है, जो 100 करोड़ वाले क्लब में पहुंची हो और 200 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली चौथी फिल्म होगी।