ऋतिक रोशन के हाथ में सिगरेट देख फैन ने पूछा बेटों के साथ खड़े होकर स्मोक कर रहे हो? एक्टर ने दिया जोरदार जवाब

By अमित कुमार | Updated: April 27, 2020 12:15 IST2020-04-27T12:15:05+5:302020-04-27T12:15:05+5:30

लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान अपने दोनों बेटों के साथ ऋतिक के साथ ही रह रही हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Hrithik Roshan responds to fan question if he is smoking in pic with sons | ऋतिक रोशन के हाथ में सिगरेट देख फैन ने पूछा बेटों के साथ खड़े होकर स्मोक कर रहे हो? एक्टर ने दिया जोरदार जवाब

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlights हाल ही में सुजैन ने एक फोटो शेयर की है। इसमें उनके दोनों बेटे अपने पिता ऋतिक के साथ नजर आ रहे हैं। सुजैन ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में विलियम हेनरी की कविता 'लेजर' की कुछ पंक्तियां लिखी हैं।

ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान अपने दोनों बेटों के साथ ऋतिक के घर पर रह रही हैं। लॉकडाउन के इस दौर में पूरी फैमिली मजे से है। हाल ही में सुजैन ने एक फोटो शेयर की है। इसमें उनके दोनों बेटे अपने पिता ऋतिक के साथ नजर आ रहे हैं। तीनों फ्लैट की बालकनी में खड़े हैं और आपस में बात कर रहे हैं। वहीं इस तस्वीर पर एक फैन ने ऋतिक रोशन से एक अजीबो-गरीब सवाल पूछ लिया।

फैन ने लिखा, ऋतिक क्या आपने बच्चों के सामने हाथ में सिगरेट ली हुई है? या फिर यह मेरा भ्रम है। उम्मीद करती हूं कि आप ऐसा नहीं कर रहे होंगे, मुझे बहुत बहुत बुरा लगेगा। इस पर ऋतिक ने बिना देर किए ही फैन को जवाब दिया। ऋतिक ने लिखा, 'मैं सिगरेट नहीं पीता, मैं नॉन-स्मोकर हूं। अगर मेरे पास सच में क्रिश वाली पावर होती तो मैं सबसे पहले इस प्लैनिट से सभी सिगरेट को खत्म कर देता।'

वहीं सुजैन ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में विलियम हेनरी की कविता 'लेजर' की कुछ पंक्तियां लिखी हैं। सुजैन ने लिखा, ''जिंदगी क्या है, देखभाल से भरी हुई।'' उन्होंने आगे लिखा, ''हमारे पास खड़े रहने और देखने का वक्त नहीं है। प्यार से किसी चीज का कारण और हाल चाल पूछने का वक्त नहीं है। इसलिए कुछ देर रुकें और निहारने का आनंद उठाएं। अपने अंदर महसूस करें, इसे अपने अंदर समाहित करें। हम सभी लोग कहीं ना कहीं जा रहे हैं, जबकि हमें पता नहीं कि हम कहां जा रहे हैं। इसी शानदार चीज को जिंदगी कहते हैं।''

Web Title: Hrithik Roshan responds to fan question if he is smoking in pic with sons

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे