कैंसर के जूझ रहे राकेश रोशन के लिए पीएम मोदी व एक्स बहू सुजैन का यूं छलका दर्द

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 9, 2019 11:20 AM2019-01-09T11:20:57+5:302019-01-09T11:20:57+5:30

पीएम मोदी ने भी राकेश रोशन की अच्छी सेहत के लिए दुआ की है।

hrithik roshan ex wife sussane khan and pm modi reaction on rakesh roshan cancer | कैंसर के जूझ रहे राकेश रोशन के लिए पीएम मोदी व एक्स बहू सुजैन का यूं छलका दर्द

फाइल फोटो

अपने जनामे के जाने माने अभिनेता राकेश रोशन को कैंसर हो गया है।  अभिनेता ऋत‍िक रोशन ने एक सोशल मीड‍िया पोस्ट में खुलाया किया कि उनके पापा फिल्म मेकर राकेश रोशनकैंसर से जूझ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट में बताया कि  कुछ हफ्ते पहले Squamous Cell Carcinoma की पहली स्टेज डायगनॉज हुई। कहें तो उनको राकेश रोशन को एक तरह का कैंसर है, इसमें एबनॉर्मल सेल्स की ग्रोथ गले में बढ़ जाती है।

ऐसे में पीएम मोदी ने भी राकेश रोशन की अच्छी सेहत के लिए दुआ की है।पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'डियर ऋतिक, श्री राकेश रोशन जी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। वे फाइटर हैं। मुझे भरोसा है कि वे साहस के साथ इस चुनौती का सामना करेंगे।'


पीएम मोदी के इस ट्वीट पर ऋतिक ने कमेंट कर लिखा, 'थैंक्यू सर...आपकी शुभकामनाओं के लिए। मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि डॉक्टरों के अनुसार पिता की सर्जरी अच्छे से हुई है।'

इतना ही नहीं ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'वो सुपर हीरो से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हैं, मैं जानती हूं सभी चीजें शान्ति से पूरी हो जाएंगी।'

बता दें बेटे ऋतिक ने मंगलवार को  इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने पापा राकेश रोशन के साथ ज‍िम में वर्कआउट के दौरान एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें उन्होंने ल‍िखा, मैंने आज सुबह डैड से वर्कआउट करने के लिए पूछा, मुझे पता था वो सर्जरी के द‍िन भी एक्सरसाइज करना नहीं छोड़ेंगे,हाल ही में गले में Squamous Cell Carcinoma का पता चला। आज वो अपनी जंग लडेंगे, हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारी फैमिली को आपके जैसा लीडर मिला।

राकेश इन दिनों कृष 4 की तैयारी में जुटे हैं। इस फिल्म में एक बार फिर राकेश रोशन अपने बेटे ऋत‍िक रोशन के साथ काम करेंगे। इसके पहले इस फिल्म की सारी सीरीज ह‍िट रही हैं।।

 सेलिब्रिटीज कैंसर की चपेट में आए
बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज कैंसर की चपेट में आए हैं। इरफान खान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर हुआ तो वहीं सोनाली बेंद्रे को हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर था। सोनाली बेंद्रे न्यूयॉर्क में सात महीने तक इलाज कराने के बाद मुंबई लौटी हैं। जबकि इरफान मार्च 2018 से ही लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं।

Web Title: hrithik roshan ex wife sussane khan and pm modi reaction on rakesh roshan cancer

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे