मेंटल हैरसमेंट से बचने के लिए ऋतिक ने सुपर 30 की रिलीज डेट बदलने के लिए किया ट्वीट, कंगना से है सीधा मुकाबला

By रजनीश | Updated: May 10, 2019 15:47 IST2019-05-09T20:18:01+5:302019-05-10T15:47:40+5:30

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने फिल्म मेंटल है क्या की तारीख बढ़ाते हुए 26 कर दिया था जहां इसका सीधा मुकाबला ऋतिक की सुपर 30 से हो रहा है। एकता ने अपने एक बयान में कहा था कि डेट बढ़ाने का यह फैसला दोनों फिल्म निर्माताओं की आपसी सहमति से किया गया था।

Hrithik Roshan delays Super 30 to avoid clash with Kangana Ranaut Mental Hai Kya to avoid mental violence | मेंटल हैरसमेंट से बचने के लिए ऋतिक ने सुपर 30 की रिलीज डेट बदलने के लिए किया ट्वीट, कंगना से है सीधा मुकाबला

ऋतिक की फिल्म बिहार के एक गणित टीचर आनंद कुमार पर आधारित है।

बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने प्रोड्यूसर से उनकी आने वाली फिल्म सुपर 30 की रिलीज की तारीख को बदलने के लिए रिक्वेस्ट किया है। यह फैसला उन्होंने कंगना रनौत की आने वाली फिल्म मेंटल है क्या के चलते लिया है। एक ही तारीख पर दोनों फिल्मों के रिलीज होने के चलते होने वाली 'मानसिक प्रताड़ना' से बचने के लिए ऋतिक रोशन ने प्रोड्यूसर से फिल्म की तारीख को चेंज करने के लिए रिक्वेस्ट किया। 

दोनों फिल्मों के एक ही दिन रिलीज होने को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे थे। अब ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर पोस्ट डाली है और अब इस हंगामे की वजह से होने वाली 'मानसिक प्रताड़ना' से बचने के लिए ऋतिक रोशन ने प्रोड्यूसर से फिल्म की डेट को चेंज करने के लिए कहा है। जिस पर एक दो दिन में फैसला आ सकता है।

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने फिल्म मेंटल है क्या की तारीख बढ़ाते हुए 26 कर दिया था जहां इसका सीधा मुकाबला ऋतिक की सुपर 30 से हो रहा है। एकता ने अपने एक बयान में कहा था कि डेट बढ़ाने का यह फैसला दोनों फिल्म निर्माताओं की आपसी सहमति से किया गया था। पहले मेंटल है क्या 21 जून को रिलीज होनी थी।

हालांकि सुपर 30 की रिलीज होने की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। यह फिल्म बिहार के एक गणित टीचर आनंद कुमार पर आधारित है जो आईआईटी के बच्चों को कोचिंग भी पढ़ाते हैं। सुपर 30 नाम से चलाने वाली कोचिंग में वो 30 बच्चों को मुफ्त शिक्षा देते हैं।

Web Title: Hrithik Roshan delays Super 30 to avoid clash with Kangana Ranaut Mental Hai Kya to avoid mental violence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे